कविता

मनगढंत

 

 

सुबह के चाय से
अधिक मीठी होती है तुम्हारी वाणी

सूरज की पहली किरण
के आते ही उभर आये
वन के मनोरम दृश्य से भी
अधिक लगती हो तुम रूपवाली

ऐसे तो तुम मौन ही रहती हो
पर कुछ न कुछ कहती सी
लगती है
झूलती हुई
तुम्हारे कानो की स्वर्णीम बाली

ठंडे जल को गर्म होने के लिए
तुम्हारे यौवन का इंतज़ार रहता है
यही कहती हैं नदी की रवानी

तुम्हारी परछाई का स्पर्श पाने के लिए
तरसता रहता है
तपस्वी सा एकांतवासी कुंए का पानी

मैं तुम्हे कैमरे की आँख से देखता हूँ
कांच की तरह तुमसे बनाये रखता हूँ
अघुलनशील दूरी
डरता हूँ कही
कोई गढ़ न ले
खामाखाह फिर एक मनगढंत कहानी

किशोर

किशोर कुमार खोरेंद्र

परिचय - किशोर कुमार खोरेन्द्र जन्म तारीख -०७-१०-१९५४ शिक्षा - बी ए व्यवसाय - भारतीय स्टेट बैंक से सेवा निवृत एक अधिकारी रूचि- भ्रमण करना ,दोस्त बनाना , काव्य लेखन उपलब्धियाँ - बालार्क नामक कविता संग्रह का सह संपादन और विभिन्न काव्य संकलन की पुस्तकों में कविताओं को शामिल किया गया है add - t-58 sect- 01 extn awanti vihar RAIPUR ,C.G.

2 thoughts on “मनगढंत

Comments are closed.