आजादी
आजादी
••••••••
पराधीनता के आड़ में~ स्वतंत्रता कितना प्यारा नाम।
इसी चाहत में किये वीर सपुत्र~ अपना काम तमाम ।
सन् सन्तावन में वीरों ने शुरू किया स्वतंत्रता संग्राम ।
आजादी की घोषणा कर देश में किये महत्वपूर्ण काम।
देश के वीर जवनों एवं अंग्रेजों में युद्ध हुआ घमासान।
गिरते गये भारतमाता के लाल, पिछे नहीं हटे जवान।
उनके हर मंसूबों पर पानी फेरते गये देश के जवान।
हो गये भले ही उनके गोली और तोपों से लहू-लुहान।
आजादी का लक्ष्य बनाकर, रणधीर बन गये रणवीर ।
लगे छुड़ाने छक्के दुशमनो का, लगाये अक्ल के तीर।
सामना करने के लिए,~~फुक दिये बिगुल चाहुओर।
हर कार्य में उनके बाधा~~ डालने लगे देश के वीर।
मरते रहे, कटते रहे, लड़ते रहे, भारतीय वीर जवान।
कफन का साफा सिर बाधकर चलते रहे सीना तान।
कल-बल-छल-के संयोग से मिटा दिए नामोनिशान।
सत्-सत् नमन वीरों को जिन्होंने किया पुरा अरमान।
@रमेश कुमार सिंह /१४-०८-२०१५
बढ़िया !