कविता

गांव की माटी, तुझे नमन…..

गांव की माटी, तुझे नमन
गांव की माटी, तुझे नमन
तुझमे आज भी दिखता है
मुझको मेरा बचपन
गांव की माटी, तुझे नमन…..

धानी चुनरिया ओढ,जवांनी पर इतराती फसलें।
हरियाली के मखमल से, सबको हर्षाती फसलें॥
अन्न धान से भरे हुए, खलिहान लुभाते मन …..
गांव की माटी, तुझे नमन…..

भोर सवेरे सूरज से पहले, जीवन परवान चढे ।
अंगडाई लेती फसलों को देख, कदम भर चाव बढे॥
धरती की गोदी मे पाता, जीवन हर जीवन…
गांव की माटी, तुझे नमन……

कलरव करते गीत सुनाते, पंछी खुशी लुटाते है।
अब भी तालाबों में नील कमल खिलते मुस्काते है॥
आज भी कोयल गीत सुनाती है, उपवन उपवन…..
गांव की माटी, तुझे नमन….

संसकार का थाल सजाये, गोरी मंगल गाती है ।
सजा के सपनों की डोली, पगडंडी पर इठलाती है।
ताक रही है घूंघट से, छूने को नील गगन…
गांव की माटी, तुझे नमन….
गांव की माटी, तुझे नमन…..

सतीश बंसल

*सतीश बंसल

पिता का नाम : श्री श्री निवास बंसल जन्म स्थान : ग्राम- घिटौरा, जिला - बागपत (उत्तर प्रदेश) वर्तमान निवास : पंडितवाडी, देहरादून फोन : 09368463261 जन्म तिथि : 02-09-1968 : B.A 1990 CCS University Meerut (UP) लेखन : हिन्दी कविता एवं गीत प्रकाशित पुस्तकें : " गुनगुनांने लगीं खामोशियां" "चलो गुनगुनाएँ" , "कवि नही हूँ मैं", "संस्कार के दीप" एवं "रोशनी के लिए" विषय : सभी सामाजिक, राजनैतिक, सामयिक, बेटी बचाव, गौ हत्या, प्रकृति, पारिवारिक रिश्ते , आध्यात्मिक, देश भक्ति, वीर रस एवं प्रेम गीत.

One thought on “गांव की माटी, तुझे नमन…..

  • विभा रानी श्रीवास्तव

    सुंदर रचना

Comments are closed.