गीतिका/ग़ज़ल

ग़ज़ल

तुम अगर साथ हो तो सँवर जाएंगे!
बिन तुम्हारे सनम हम बिखर जाएँगे !

हमने छोडा जमाना तुम्हारा लिए!
तुमने छोडा हमें तो किधर जाएगें!

जो मेरे शब्दो’ पर धूल सी है जमी,
तुम जुवाँ से छुओ तो निखर जाएगें

दो पहर के लिये भी तेरा साथ हो,
गम के आलम ये सारे गुजर जाएगें!

मंजिले इश्क में जख्म जो भी मिले,
तुम गले से लगा लो तो भर जाएगें!!

दूर जाकर मिलेगी खुशी गर तुम्है,
“शिव” कसम जिन्दगी से मुकर जाएगें!

–शिव चाहर “मयंक”

शिव चाहर 'मयंक'

नाम- शिव चाहर "मयंक" पिता- श्री जगवीर सिंह चाहर पता- गाँव + पोष्ट - अकोला जिला - आगरा उ.प्र. पिन नं- 283102 जन्मतिथी - 18/07/1989 Mob.no. 07871007393 सम्प्रति - स्वतंत्र लेखन , अधिकतर छंदबद्ध रचनाऐ,देश व विदेश के प्रतिष्ठित समाचार पत्रों , व पत्रिकाओं में रचनाएँ प्रकाशित,देश के अनेको मंचो पर नियमित कार्यक्रम। प्रकाशाधीन पुस्तकें - लेकिन साथ निभाना तुम (खण्ड काव्य) , नारी (खण्ड काव्य), हलधर (खण्ड काव्य) , दोहा संग्रह । सम्मान - आनंद ही आनंद फाउडेंशन द्वारा " राष्ट्रीय भाष्य गौरव सम्मान" वर्ष 2015 E mail id- schahar83@gmail.com

One thought on “ग़ज़ल

  • गुरमेल सिंह भमरा लंदन

    हमने छोडा जमाना तुम्हारा लिए!
    तुमने छोडा हमें तो किधर जाएगें! वाह वाह .

Comments are closed.