गीतिका/ग़ज़ल

~~~~आप के साथ~~~~

hello
हूँ मुस्कुराती आज भी बेपनाह, उसकी यादों और बातों के साथ
छोड़ दी उम्मीद उसकी आने की, जी लूंगी उसकी यादों के साथ ।

खुश हूँ ये जानकर कि तूने कभी, अपना हमदम तो माना था
अफ़सोस महसूस नही कर पाती, तुझे कभी अपने आप के साथ ।

नहीं करती इंतजार उस सुखद पल का, जो सुख से ज्यादा पीड़ा दे जाता है
क्यूँ कि आज भी मुस्कुराती हूँ, अपने अकेलेपन और नीरसता के साथ ।

ख़्वाबों में आ दस्तक दे जाते हो, बिन बुलाये मेहमान की तरह
होते हो करीब पर महसूस नही करती तेरी मौजूदगी भी अपने साथ ।

वो भी क्या वक़्त था, “गुंजन” की हर सांस में बसते थे तुम
मै तो वही हूँ और रहूंगी वैसी ही, तुम बदल गए जमाने के साथ ।

गुंजन अग्रवाल

नाम- गुंजन अग्रवाल साहित्यिक नाम - "अनहद" शिक्षा- बीएससी, एम.ए.(हिंदी) सचिव - महिला काव्य मंच फरीदाबाद इकाई संपादक - 'कालसाक्षी ' वेबपत्र पोर्टल विशेष - विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं व साझा संकलनों में रचनाएं प्रकाशित ------ विस्तृत हूँ मैं नभ के जैसी, नभ को छूना पर बाकी है। काव्यसाधना की मैं प्यासी, काव्य कलम मेरी साकी है। मैं उड़ेल दूँ भाव सभी अरु, काव्य पियाला छलका जाऊँ। पीते पीते होश न खोना, सत्य अगर मैं दिखला पाऊँ। छ्न्द बहर अरकान सभी ये, रखती हूँ अपने तरकश में। किन्तु नही मैं रह पाती हूँ, सृजन करे कुछ अपने वश में। शब्द साधना कर लेखन में, बात हृदय की कह जाती हूँ। काव्य सहोदर काव्य मित्र है, अतः कवित्त दोहराती हूँ। ...... *अनहद गुंजन*

6 thoughts on “~~~~आप के साथ~~~~

  • गुंजन अग्रवाल

    aa Gurmel Singh ji bahut bahut dhnywad mera hausla afjaayi karne ke liye tahe dil se aabhaari hu …/..

  • गुंजन अग्रवाल

    vijay bhai ji aap ka kehna saty hai ye rachna maine kisi niyam ke tahat nhi likhi hai…maafi chahungi …aapne phir bhi meri rachna ko pasand kiya aabhari hu …/….

  • गुंजन अग्रवाल

    shukriya Madan Mohan ji ……margdarshan ke liye aabhari hu __/__

  • सुन्दर भाव अभिवयक्ति है आपकी इस रचना में लेकिन क्षमा सहित कहूँगा कि शिल्पगत बहुत सी कमियाँ भी है इस रचना में ,माफ़ी चाहूँगा कृपया अन्यथा ना लें… सादर वन्दे…

  • विजय कुमार सिंघल

    गुंजन जी, हालाँकि यह रचना ग़ज़लों के नियमों के अनुसार नहीं है, फिर भी बहुत पसंद आई, क्योंकि इसमें सीधे-सरल शब्दों में बहुत गहरे भाव व्यक्त किये गए हैं.

  • गुरमेल सिंह भमरा लंदन

    गुंजन जी , पड़ कर मज़ा आ गिया . हर लफ्ज़ मोती की तरह हैं . एक बात जो मुझे भाति है वोह है आसान हिंदी जिस को समझना मेरे जैसे इंसान के लिए आसान है , आगे भी इंतज़ार रहेगा .

Comments are closed.