भजन/भावगीत

शिव भजन

मेरी प्रकाशित पुस्तक ‘श्री हरि-भजनामृत” से दो शिव भजन

 

घर आए मेरे शिव भोले, कुछ-कुछ कह गए शिव भोले
1.दिल न किसी का दुखाना कभी
अनजाने भी न सताना कभी
वरना बरसेंगे शोले, ऐसे वचन कह गए भोले-घर आए मेरे शिव———-
2.सत-चित-आनंद रूप तेरा
सिमरन करले नित मेरा
धन से मुझको क्यों तोले, ऐसे वचन कह गए भोले-घर आए मेरे शिव——–
3.नर-तन का उपहार मिला
प्यार-ही-प्यार के सुमन खिला
दुख का विष तू क्यों घोले, ऐसे वचन कह गए भोले-घर आए मेरे शिव——-
4.जो करना है अब करले
शुभ कर्मों से मन भरले
मन से निर्मल तू होले, ऐसे वचन कह गए भोले-घर आए मेरे शिव—————-
5.कृपा चाहे जो तू मेरी
कर न तनिक भी तू देरी
रटता जा जय शिव भोले, ऐसे वचन कह गए भोले-घर आए मेरे शिव——–
6.मायादि ने सताया तुझे
भव-बंधन ने नचाया तुझे
प्रभु ही भव-बंधन खोलें, ऐसे वचन कह गए भोले-घर आए मेरे शिव———

————————

 

सालगिरह शिव-गौरां की शादी की आज है आई, बधाई सबको बधाई(2) (2)
नाच रहे शिव-गौरां छम-छम आनंद-वेला आई, बधाई सबको बधाई(2) (2)-
1.शिव के मस्तक चंदा है गौरां का टीका प्यारा है
दुनिया के आभूषणों से शिव-आभूषण न्यारा है
नाच रहे शिव-गौरां छम-छम आनंद-वेला आई, बधाई सबको बधाई(2) (2)-
2.शिव के बदन पे भस्मी है गौरां का पाउडर प्यारा है
दुनिया के श्रंगारों से शिव-श्रंगार निराला है-नाच रहे शिव-गौरां छम-छम——-
3.शिव को मृगछाला सोहे गौरां का लहंगा प्यारा है
दुनिया के सब वेशों से शिव का वेश निराला है-नाच रहे शिव-गौरां छम-छम——-
4.शिव-गौरां की गोदी में गजमुख लाल दुलारा है
दुनिया के परिवारों से शिव-परिवार निराला है-नाच रहे शिव-गौरां छम-छम——-
5.ऐसी प्यारी यह वेला बरसों-बरस तक आती रहे
आनंदित हो यह जोड़ी हमको भी हर्षाती रहे-नाच रहे शिव-गौरां छम-छम——-
————————

 

 

 

*लीला तिवानी

लेखक/रचनाकार: लीला तिवानी। शिक्षा हिंदी में एम.ए., एम.एड.। कई वर्षों से हिंदी अध्यापन के पश्चात रिटायर्ड। दिल्ली राज्य स्तर पर तथा राष्ट्रीय स्तर पर दो शोधपत्र पुरस्कृत। हिंदी-सिंधी भाषा में पुस्तकें प्रकाशित। अनेक पत्र-पत्रिकाओं में नियमित रूप से रचनाएं प्रकाशित होती रहती हैं। लीला तिवानी 57, बैंक अपार्टमेंट्स, प्लॉट नं. 22, सैक्टर- 4 द्वारका, नई दिल्ली पिन कोड- 110078 मोबाइल- +91 98681 25244

5 thoughts on “शिव भजन

  • मनमोहन कुमार आर्य

    बहिन जी ! भजन अच्छे लगे। यह भी मुहावरा याद आया कि “जाकी रही भावना जैसी प्रभु मूरत देखि तिन तैसी। ” सादर।

    • लीला तिवानी

      प्रिय मनमोहन भाई जी, आपने बिलकुल दुरुस्त फरमाया है. सार्थक प्रतिक्रिया के लिए शुक्रिया.

  • गुरमेल सिंह भमरा लंदन

    लीला बहन, आप के लिखे भजन बहुत मनमोहक लगे ,पड़ने और समझने में आसान और सब से बड़ी बात दिल को छू लेने वाले हैं .

    • लीला तिवानी

      प्रिय गुरमैल भाई जी, मनमोहक प्रतिक्रिया के लिए शुक्रिया.

  • गुरमेल सिंह भमरा लंदन

    लीला बहन, आप के लिखे भजन बहुत मनमोहक लगे ,पड़ने और समझने में आसान और सब से बड़ी बात दिल को छू लेने वाले हैं .

Comments are closed.