कविता

कविता : हम आज़ादी मना रहे हैं…

हम आज़ादी मना रहे हैं…
——————————-

मात्र चंद रुपये चाहिए *,
जीवन – यापन के हेतु !
पर अपनी सेलरी वो,
हजारों में बढ़ा रहे हैं
आज़ाद भारत के नेता…
आज़ादी मना रहे हैं !!

अहिल्या या द्रौपदी हो,
की गयीं सभी अपमानित !
अमानव बन देश के बेटे,
वही परम्परा निभा रहे हैं
आज़ाद भारत के हम वीर…
आज़ादी मना रहे हैं !!

भ्रष्टाचार का जाल है फैला,
जात – पात पे हम हैं लड़ते !
होता देख कर अन्याय,
लाचारी से सहे जा रहे हैं
आज़ाद भारत के हम वीर…
आज़ादी मना रहे हैं !!

कुर्बानी दे वीरों ने
दी थी हमें आज़ादी !
अधिकार चाहिए हमें सारे
कर्तव्यों से इति श्री दिखा रहे हैं
आज़ाद भारत के हम वीर…
आज़ादी मना रहे हैं !!

* 28 रुपये (सरकारी आंकड़ा )

अंजु गुप्ता

*अंजु गुप्ता

Am Self Employed Soft Skill Trainer with more than 24 years of rich experience in Education field. Hindi is my passion & English is my profession. Qualification: B.Com, PGDMM, MBA, MA (English), B.Ed

2 thoughts on “कविता : हम आज़ादी मना रहे हैं…

  • राजकुमार कांदु

    bahut badhiya kawita .

  • डॉ रमा द्विवेदी

    विचारपूर्ण रचना …

Comments are closed.