कविता

हिन्दी हिन्द की भाषा है

हिन्द देश के वासी
तुम सब से ये अभिलाषा है
अमिट रहे हिन्दी का गौरव 
हिन्दी हिन्द की भाषा है ।
सरल, सहज, अतिरम्य
है मनोहारिणी, बोधगम्य,
तुलसी की चौपाई हिन्दी
सूरदास की तान है,
कबीर,रहीम के दोहे हिन्दी
मीरा का मधुर गान है,
गर्व करे इस भाषा पर
ये देश की पहचान है,
हिन्दी को फिरसे उसका 
खोया सम्मान  दिलाना है,
अमिट रहे हिन्दी का गौरव
हिन्दी हिन्द की भाषा है ।
सीखो चाहे कई भाषाएँ
हिन्दी को ना भूलों तुम,
राष्ट्र भाषा हिन्दी से
अपना मुख ना मोड़ो तुम,
राष्ट्र प्रेम कितना है दिल में
यह सबको बतलाना है,
अमिट रहे हिन्दी का गौरव
हिन्दी हिन्द की भाषा है ।

नीतू शर्मा 'मधुजा'

नाम-नीतू शर्मा पिता-श्यामसुन्दर शर्मा जन्म दिनांक- 02-07-1992 शिक्षा-एम ए संस्कृत, बी एड. स्थान-जैतारण (पाली) राजस्थान संपर्क- neetusharma.prasi@gmail.com

7 thoughts on “हिन्दी हिन्द की भाषा है

  • राजकुमार कांदु

    अति उत्तम रचना के लिए बधाई !

    • नीतू शर्मा

      बहुत बहुत आभार आदरणीय

  • अर्जुन सिंह नेगी

    सुन्दर रचना के लिए बधाई नीतू जी

  • अर्जुन सिंह नेगी

    सुन्दर रचना के लिए बधाई नीतू जी

    • नीतू शर्मा

      प्रतिक्रिया के लिए हार्दिक आभार आदरणीय

  • लीला तिवानी

    प्रिय सखी नीतू जी, अमिट रहे हिन्दी का गौरव. बहुत खूब. एक सटीक व सार्थक रचना के लिए शुक्रिया.

    • नीतू शर्मा

      सुन्दर प्रतिक्रिया के लिए हार्दिक आभार आदरणीया सखी लीला जी

Comments are closed.