काव्यगोष्ठी
5 सितम्बर,शिक्षक दिवस के पुनीत अवसर पर “काव्या” सतत साहित्य यात्रा समूह ने अपनी द्वितीय वर्षगांठ के उपलक्ष्य में काव्यगोष्ठी आयोजित की।जिसके अध्यक्ष आदरणीय ओम नीरव जी ,मुख्य अतिथि डॉ उषा सिन्हा जी,विशिष्ट अतिथि ईश्वरीय विश्वविद्यालय की बहन स्वर्णलता जी थीं।गोष्ठी में गुरुजन ने जहां ज्ञानवर्धन किया वहीं बहन स्वर्णलता जी ने गुरुओं के गुरु परमपिता परमेश्वर की शिक्षाओं से सभी को परिचित कराया।कार्यक्रम का संचालन राहुल स्मित जी ने किया।
गोष्ठी में मनोज शुक्ल,संध्या सिंह,आभा खरे,विजय राज श्रीवास्तव,नीरज द्विवेदी,मुकेश कुमार ,विपिन मलीहाबादी,प्रीती श्रीवास्तव,रोली शंकर,अखिलेश पांडेय,आशीष सोनी,महेश अस्थाना आदि ने काव्य पाठ किया।
सभी की उपस्थिति हेतु हार्दिक आभार।
#निवेदिता
काव्य गोष्ठी में क्या-क्या हुआ ? यह बता कर, कुछ काव्य पंक्तियों के उदाहरण दिए जाते तो ओर मजा आ जाता.
काव्य गोष्ठी में क्या-क्या हुआ ? यह बता कर, कुछ काव्य पंक्तियों के उदाहरण दिए जाते तो ओर मजा आ जाता.