गीत/नवगीत

गीत : हे मानव! ना मोह करो तन का

हे मानव! ना मोह करो तन का

है माटी से उपजा ये शरीर,
माटी में मिलने को अधीर,
क्यों आए, कहां से आए हो,
क्या साथ में अपने लाए हो,
नई आशा का आह्वान हो तुम,
इक नवयुग का निर्माण हो तुम,
परंतु तुम राह से भटक गए,
बाह्य सौंदर्य में अटक गए,
किंचित ना भास हुआ मन का,
हे मानव! ना मोह करो तन का,

तू है अजन्मा आदि अरूप,
तू ज्योति पुंज भगवद्स्वरूप,
सती का सतीत्व शंकर का ध्यान,
राधा का नृत्य मुरली की तान,
तू नर भी है नारायण भी,
निजांतर से धर्मपरायण भी,
है सत्व सृष्टि के जीवन का,
हे मानव! ना मोह करो तन का,

तू अथाह सिंधु, पर्वत विशाल,
संपूर्ण धरा का उन्नत कपाल,
तू है जिसकी महिमा अनंत
क्यों बन के रह गया एक हलन्त,
चहुँ ओर व्याप्त जिसकी सुगंध,
वो दिव्य पुष्प निर्भय स्वछंद,
तू सार है समग्र उपवन का,
हे मानव! ना मोह करो तन का,

उत्तुंग शिखर को छूना है,
अभी नित्य हलाहल पीना है,
दुर्गम राहों पर चलना है,
हर कष्ट विश्व का हरना है,
जो क्षुद्र पर रूक जाएगा,
उद्धारक ना बन पाएगा,
है मूल्य तेरे हर एक क्षण का,
हे मानव! ना मोह करो तन का,

है गीता का उपदेश तेरा,
उपनिषदों का संदेश तेरा,
गौतम, महावीर की वाचा है,
तू धर्म की विजयपताका है,
परिवर्तन का आधार है तू,
हाँ, प्रभु का अंशावतार है तू,
है पात्र दैवी अभिनंदन का,
हे मानव! ना मोह करो तन का,

— भरत मल्होत्रा

*भरत मल्होत्रा

जन्म 17 अगस्त 1970 शिक्षा स्नातक, पेशे से व्यावसायी, मूल रूप से अमृतसर, पंजाब निवासी और वर्तमान में माया नगरी मुम्बई में निवास, कृति- ‘पहले ही चर्चे हैं जमाने में’ (पहला स्वतंत्र संग्रह), विविध- देश व विदेश (कनाडा) के प्रतिष्ठित समाचार पत्र, पत्रिकाओं व कुछ साझा संग्रहों में रचनायें प्रकाशित, मुख्यतः गजल लेखन में रुचि के साथ सोशल मीडिया पर भी सक्रिय, सम्पर्क- डी-702, वृन्दावन बिल्डिंग, पवार पब्लिक स्कूल के पास, पिंसुर जिमखाना, कांदिवली (वेस्ट) मुम्बई-400067 मो. 9820145107 ईमेल- [email protected]