आइए मन से धन्यवाद कहें
मन की कृतज्ञता प्रकट करने वाला बेहद उपयोगी धन्यवाद एक ऐसा शब्द है, जो हर किसी को अच्छा लगता है. यह औपचारिक होगा या अनौपचारिक, यह इस पर निर्भर करेगा, कि आप इसे कहते कैसे हैं. बहरहाल धन्यवाद देने के फायदे कम नहीं हैं…
1.इससे धन्यवाद देने वाले के नज़रिए की पहचान हो जाती है.
2.धन्यवाद करने से पूरी संभावना है, कि यह सकारात्मकता आगे बढ़े.
3.धन्यवाद शब्द से रिश्तों को मजबूती मिलती है.
4.धन्यवाद करना अपने लिए भी फायदेमंद है. इसका असर तन और मन दोनों को खिला देता है.
5.अपने जीवन की अच्छी चीजों के लिए धन्यवाद कहकर सोना हर सुबह की ताज़गी के लिए अनिवार्य है.
6.जब आप धन्यवाद कहते हैं, तो आप अपने मित्रों की संख्या बढ़ा रहे होते हैं.