इंटरनैशनल इंटरनेट डे
प्रिय बच्चो,
सदा खुश रहो,
आज इंटरनैशनल इंटरनेट डे (29 अक्टूबर) है. हमारी जिंदगी में इंटरनेट की अहमियत निर्विवाद है. इंटरनेट के कारण ही आज संपर्क में तेज़ी संभव हो पाई है. इंटरनेट ने हमें गूगल, याहू, जीपीआरएस, एटीएम जैसे शब्द दिए, जिन का हम अक्सर बोलचाल में इस्तेमाल करते हैं. क्या आपको इनका पूरा मतलब पता है? नहीं तो हम बताते हैं-
1.गूगल- global organization of oriented group language of earth (ग्लोबल ऑर्गनाइजेशन ऑफ ऑरियंटेड ग्रुप लैंग्वेज ऑफ अर्थ)
2.LOL- इसका फुल फॉर्म laughing out loud (लाफिंग आउट लाउड) है
3.यूएसबी- USB: universal serial bus (यूनिवर्सिल सीरियल बस)
4.याहू- Yahoo: yet another hierarchical officious oracle (येट अनदर हायरार्किकल ऑफिशस ऑरेकल)
5.वाइरस- virus: vital Information Resources Under seize (वाइरस इंफर्मेशन रिसोर्सेज अंडर सीज)
6.एसएमएस- sms: short message service (शॉर्ट मेसेज सर्विस)
7.सिम- sim: subscriber identity module.(सब्सक्राइबर आइडेंटिटी मॉड्यूल)
8.जीपीआरएस- gprs: general packet radio service (जनरल पैकेट रेडियो सर्विस)
9.सीटीसी- CTC: cost to company (कॉस्ट टू कंपनी)
10.एटीएम- automated teller machine- (ऑटोमेटेड टेलर मशीन)
11.पीएम- Post meridiem (पोस्ट मेरिडियम) अपराह्न यानी दोपहर के बाद का समय
12.एएम- anti meridiem (ऐंटि मेरिडियम) यानी पूर्वाह्न, दोपहर से पहले का समय
13.जीपीएस- Global Positioning system (ग्लोबल पोजिशनिंग सिस्टम)
14.जिप कोड- Zone Improvement Plan code (जोन इंप्रूवमेंट प्लान कोड)
15.एमएमएस- mms: multimedia messaging service (मल्टिमीडिया मेसेजिंग सर्विस)
आज बस इतना ही, शेष फिर.
आपकी नानी-दादी-ममी जैसी
-लीला तिवानी