” हुआ है “
सारा आलम जाने क्यूं “ग़मगीन” हुआ है,
हवाओं से ज़ुर्म कोई “संगीन” हुआ है !
रंग नहीं ये होली का, ज़रा गौर से देखो,
फिर मेरा शहर आज, लहू से “रंगीन” हुआ है !
जमूरों अपने नचाते, सिखाते,
मदारी खुद यहां तमाशबीन” हुआ है !
दो बूंद भी मयस्सर नहीं, अब मेरे लिये वहां,
साकी जबसे मैखाने का “शौकीन” हुआ है !
पंखों में ग़र दम है, तो ही छू सकेगा ” जय”,
वो आसमां कब किसके लिये “ज़मीन” हुआ है !
============================