कवितापद्य साहित्य

औरत

हाँ आज मैनें
खुद ही सुलझाएं है
प्रातः बिस्तर की सिलवटें
खुद ही मांजा है
रसोई घर के सिंक में पड़े
झूठे अस्त व्यस्त बर्तन
पता नहीं पत्नियाँ
कैसे साफ कर पाती है
हर रोज घर का
हर कमरा
और कभी छूटता भी नहीं
कोई कोना
झाडू लगाते वक्त
आज मैने भी
ठीक वैसे ही लगाए है
फूल वाली झाडू
बिना किसी स्थान के छोड़े
माँ के लिय खुद ही
एल्युमिनियम वाले सस्पेन में
उबाला है पानी
थोड़ा नमक डालकर
कि गार्गिल के बाद
थोड़ी तो रूक कर आए
उनकी खांसी
पापा की दाढी बनाने का सामान
हर दिन पत्नी की भांति
रखना था मुझे आज
आज रसोई में
पकाना था बिल्कुल ही सादा
साकाहारी भोजन कि
कहीं बहुत ज्यादा
मुश्किल न हो मुझे
पर इतना आसां भी नहीं होता
रोटियों का गोल होना
और फिर उसका
गुब्बारे सा फूल जाना
अभी बच्चे तो नहीं
शायद इसलिए बच गया मैं
उनके लंच पैक करने
और विधालय तक
छोड़कर आने से
और हाँ फिर उनके
होमवर्क करवाने से भी
सोचता हूँ
दफ्तर की चंद फाइलों से
उलझे लोग
या फिर रोज टारगेट के बोझ तले
दफ्तर का दबाव लिए
खुद को बहुत
क्रमठ और कर्तव्यनिष्ठ समझने वाले
मुझ जैसे लोग और हमारा काम
क्या पत्नियों के कार्य से बड़ा होता है ?
हर रोज हमारा तय वक्त पर
दफ्तर पहुंच जाना
एक रोज के लिए ही सही
पर अगर जी सको तो
कभी तुम भी जी के देख लो
उनकी जिंदगी
वो हर पहर परिवार की फिक्र में
जागती और सोती है
औरत खुद ही में
एक दफ्तर होती हैं
अमित कुमार अम्बष्ट ” आमिली “

अमित कुमार अम्बष्ट 'आमिली'

नाम :- अमित कुमार अम्बष्ट “आमिली” योग्यता – बी.एस. सी. (ऑनर्स) , एम . बी. ए. (सेल्स एंड मार्केटिंग) जन्म स्थान – हाजीपुर ( वैशाली ) , बिहार सम्प्रति- स्वतंत्र लेखन विभिन्न समाचार पत्र और पत्रिकाओं में निरंतर आलेख और कविताएँ प्रकाशित पत्रिका :- समाज कल्याण ( महिला एवं बाल विकास मंत्रालय की मासिक पत्रिका), अट्टहास, वणिक टाईम्स, प्रणाम पर्यटन, सरस्वती सुमन, सिटीजन एक्सप्रेस, ककसाड पत्रिका , साहित्य कलश , मरूतृण साहित्यिक पत्रिका , मुक्तांकुर साहित्यिक पत्रिका, राष्ट्र किंकर पत्रिका, लोकतंत्र की बुनियाद , समर सलील , संज्ञान साहित्यिक पत्रिका,जय विजय मासिक बेव पत्रिका इत्यादि समाचार पत्र: - प्रभात खबर, आज , दैनिक जागरण, दैनिक सवेरा ( जलंधर), अजित समाचार ( जलंधर ) यशोभूमि ( मुम्बई) ,उत्तम हिंदु ( दिल्ली) , सलाम दुनिया ( कोलकाता ) , सन्मार्ग ( कोलकाता ) , समज्ञा ( कोलकाता ) , जनपथ समाचार ( सिल्लीगुडी), उत्तरांचलदीप ( देहरादून) वर्तमान अंकुर ( नोएडा) , ट्रू टाइम्स दैनिक ( दिल्ली ) ,राष्ट्र किंकर साप्ताहिक ( दिल्ली ) , हमारा पूर्वांचल साप्ताहिक ( दिल्ली) , शिखर विजय साप्ताहिक , ( सीकर , राजस्थान ), अदभुत इंडिया ( दिल्ली ), हमारा मेट्रो ( दिल्ली ), सौरभ दर्शन पाक्षिक ( भीलवाड़ा, राजस्थान) , लोक जंग दैनिक ( भोपाल ) , नव प्रदेश ( भोपाल ) , पब्लिक ईमोशन ( ) अनुगामिनी ( हाजीपुर, बिहार ), लिक्ष्वी की धरती ( हाजीपुर, बिहार ), नियुक्ति साप्ताहिक ( रांची / वैशाली , बिहार) इत्यादि प्रकाशित कृति :- 1 . खुशियों का ठोंगा ( काव्य संग्रह ) उदंतमरुतृण प्रकाशन , कोलकाता साझा काव्य संग्रह ............................... 1. शब्द गंगा (साझा ), के.बी.एस प्रकाशन , दिल्ली 2. 100 कदम (साझा ) , हिन्द युग्म , दिल्ली 3. काव्यांकुर 4 ( साझा ) शब्दांकुर प्रकाशन, दिल्ली 4. भाव क्षितिज ( साझा ) वातायन प्रकाशन, पटना 5.सहोदरी सोपान 3 ( साझा) , भाषा सहोदरी संस्था , दिल्ली 6 रजनीगंधा ( पता :- PACIFIC PARADISE FLAT NO - 3 A 219 BANIPARA BORAL KOLKATA 700154 MOB - 9831199413