गीत/नवगीत

पंडित दीनदयाल उपाध्याय के प्रति

भारतीयता के संपोषक, भारत माँ के लाल
अंत्योदय के सच्चे चिंतक, पंडित दीनदयाल

सजग प्रहरी थे देश के…

समतामूलक राजनीति का
करते रहे प्रसार
राष्ट्रभक्ति जनसेवा ही हो
राजनीति आधार

वैभव परम् राष्ट्र ये पाये, चमके माँ का भाल
अंत्योदय के सच्चे चिंतक, पंडित दीनदयाल

सजग प्रहरी थे देश के….

एक सूत्र में तुलसी मोती , दोनों रहे पिरोते
राष्ट्र जागरण पुष्ट संगठन , लक्ष्य जागते सोते

पीड़ित शोषित दलित जनों के,बने रहे जो ढाल
अंत्योदय के सच्चे चिंतक, पंडित दीनदयाल

सजग प्रहरी थे देश के….

सौम्य और साधारण जीवन
जीने को कहते थे
वैसे ही रहने को कहते
ख़ुद जैसा रहते थे

कथनी करनी एक अगर हो, जीवन बने मिशाल
अंत्योदय के सच्चे चिंतक, पंडित दीनदयाल

सजग प्रहरी थे देश के….
                          
                  : प्रवीण श्रीवास्तव ‘प्रसून

प्रवीण श्रीवास्तव 'प्रसून'

नाम-प्रवीण श्रीवास्तव 'प्रसून' जन्मतिथि-08/03/1983 पता- ग्राम सनगाँव पोस्ट बहरामपुर फतेहपुर उत्तर प्रदेश पिन 212622 शिक्षा- स्नातक (जीव विज्ञान) सम्प्रति- टेक्निकल इंचार्ज (एस एन एच ब्लड बैंक फतेहपुर उत्तर प्रदेश लेखन विधा- गीत, ग़ज़ल, लघुकथा, दोहे, हाइकु, इत्यादि। प्रकाशन: कई सहयोगी संकलनों एवं पत्र पत्रिकाओ में। सम्बद्धता: कोषाध्यक्ष अन्वेषी साहित्य संस्थान गतिविधि: विभिन्न मंचों से काव्यपाठ मोबाइल नम्बर एवम् व्हाट्सअप नम्बर: 8896865866 ईमेल : [email protected]