गीतिका/ग़ज़ल

यही है जिंदगी

त्याग ,प्यार ,स्नेह ,परहित की भावना ।
निश्छल प्रेम की है अद्रश्य याचना ।

थक जाते हैं कदम भी अनजानी दौड़ में ,
कहाँ है पवित्र प्रेम की सहज सी उपासना ।

तन्हाई पीड़ा अवसाद है आज की प्रवंचना
मात्र दैहिक ही तो है प्यार की अवचेतना ।।

तेज पानी का प्रवाह भी दे जाता है किनारा
पत्थरों को आ ही जाता है खुद के लिए लड़ना ।

चलते चलते कभी थक जाते हैं कदम भी
व्यर्थ है उम्मीद की लौ तेज हवाओं से लगाना ।

अकेला चलना ही तो यथार्थ है ऐ मेरे दिल
भूल जा इच्छाएं अनन्त हैं अंत है सिर्फ उलाहना ।

दर्द को सहेजकर चल उठ जा मुसाफिर
चलना ही है मंजिल तेरी रुकना है सिर्फ हारना ।
रुकना है सिर्फ हारना ।
वर्षा वार्ष्णेय अलीगढ़

*वर्षा वार्ष्णेय

पति का नाम –श्री गणेश कुमार वार्ष्णेय शिक्षा –ग्रेजुएशन {साहित्यिक अंग्रेजी ,सामान्य अंग्रेजी ,अर्थशास्त्र ,मनोविज्ञान } पता –संगम बिहार कॉलोनी ,गली न .3 नगला तिकोना रोड अलीगढ़{उत्तर प्रदेश} फ़ोन न .. 8868881051, 8439939877 अन्य – समाचार पत्र और किताबों में सामाजिक कुरीतियों और ज्वलंत विषयों पर काव्य सृजन और लेख , पूर्व में अध्यापन कार्य, वर्तमान में स्वतंत्र रूप से लेखन यही है जिंदगी, कविता संग्रह की लेखिका नारी गौरव सम्मान से सम्मानित पुष्पगंधा काव्य संकलन के लिए रचनाकार के लिए सम्मानित {भारत की प्रतिभाशाली हिंदी कवयित्रियाँ }साझा संकलन पुष्पगंधा काव्य संकलन साझा संकलन संदल सुगंध साझा संकलन Pride of women award -2017 Indian trailblezer women Award 2017