बाल कविता

रंग-बिरंगी पिचकारी

रंग-बिरंगी पिचकारी

रंग-बिरंगी इक पिचकारी,
मम्मी मुझे दिला दो।
लाल-गुलाबी, नीली-पीली,
रंगों की पुड़िया ला दो।
सहेलियां मेरी लाई है,
नई सजीली पिचकारी।
थोड़ी पतली, थोड़ी छोटी,
लगती है प्यारी-प्यारी।
पिचकारी बिना अधूरा है,
रंगों का यह त्यौहार।
एक दूजे पर खूब करेंगे,
आज रंगों की बौछार।

मेराज रज़ा

जन्म तिथि-06.03.1988 शिक्षा-डी.एल.एड, स्नातक (राजनीति शास्त्र) संप्रति-अध्यापन के क्षेत्र में कार्यरत (प्राथमिक विद्यालय में) लेखन-साहित्य जगत में नव प्रवेश। मुख्य रूप से बाल कविता लेखन प्रकाशन - पत्र-पत्रिकाओं में रचनाएं प्रकाशित पता- ग्राम+पोस्ट-बाजिदपुर, थाना-विद्यापतिनगर, जिला- समस्तीपुर, राज्य-बिहार, पिन कोड - 84 85 0 3 संपर्क सूत्र- ईमेल- [email protected] मोबाइल नंबर- 9113731588, 9546421203