लेखसामाजिक

लेख :- MeToo एक अच्छा अभियान हो सकता है ।

लेख :- #MeToo एक अच्छा अभियान हो सकता है ।

आरोप प्रत्यारोप के बीच में me too का जो मुख्य उद्देश्य था, वह लोगों की सोच और फालतू बहसबाज़ी के बीच खो गया ।

अभी अभिनेत्रियों ने पहल की है, इसलिए यह गलत लिया जा रहा है ।जो बड़े पद पर हैं इसका यह निहतार्थ नहीँ की वो साफ छवि के ही हैं , साहस का कार्य तो है ही क्योंकि आरोप लगाने के साथ आप की भी इज्जत की बात होती है । हाँ इसका दुरुपयोग न हो इसके लिए कुछ कदम उठा कर रखे जाने की आवश्यकता है । सबसे बड़ा साहस तब कहलायेगा जब त्वरित प्रहार हो ।

सही दिशा में पहल हुई तो धीरे धीरे घरेलू महिलाएं सामने आकर बोलेगीं । मैं तो चाहती हूं कि कामवाली बाइयाँ सामने आकर बोलें ताकि मालिक रूपी हैवान सामने आ सकें, तब शायद लोगों को स्वार्थ ना दिखाई दे । साथ ही कॉल सेंटर पर काम करने वाली लड़कियों को हिम्मत करनी चाहिए ।

हम इस कैम्पेन को पूर्ण रूप से बुरा नहीं कह सकते, क्योंकि ये दोषियों को सज़ा दिला सकता है । हां इसके दुष्परिणाम भी सामने आएंगे, महिलाओं की इज़्जत पर भी सवाल खड़े होगें पर जो महिलाएं सही होगीं वह मिशाल कायम कर सकेगीं ।

Me too के बिना भी किसी आरोपी को कोर्ट कौन सा जल्द सज़ा देता है । इसके बहाने लोगों के चेहरों से नकाब उतर सकते हैं।

#MeToo एक बहुत अच्छा अभियान हो सकता है बस इसमे राजनीति का जहर न घोला जाए, तो यह कैम्पेन महिलाओं को न्याय जरूर देगा और हर वर्ग से शोषित और पीड़ित महिला आवाज उठा सकेगीं और भविष्य में अपने ऊपर हुए शोषण के खिलाफ बोल सकेगीं ।

यदि आरोप फ़ेसबुक या ट्विटर पर एक लीगल एफ़िडेविट साइन करके उस एफ़िडेविट के ऊपर लिखकर लगाया जाए।

वर्तमान स्वरूप में ये सिर्फ़ एक डर्टी गॉसिप बनता जा रहा है , जिसका उद्देश्य अपनी कुंठा निकालना और ग़ैर ज़िम्मेदारी पूर्वक सामने वाले की चरित्र हत्या करना है, जिसका दुष्प्रभाव ये होगा कि

ये पुरुषों के साथ साथ मीडिया इंडस्ट्री में अपने दम पर सफलता हासिल करने वाली महिलाओं की सफलता को भी संदेह के घेरे में ला देगा।

ग़ैर ज़िम्मेदारीपूर्वक लगाए गए ऐसे सारे आरोपों को अफ़वाह की श्रेणी में रखकर उन पर क़ानूनी कार्यवाही होनी चाहिए।

सकारात्मक पहल के लिए यह अभियान शुरू हुआ है, इसलिए सकारात्मक तरीके से आगे बढ़ें । बेफिजूल की बातों से इसे महत्वहीन ना बनाएं ।

— जयति जैन “नूतन” —-

जयति जैन 'नूतन'

लेखिका परिचय युवा लेखिका, सामाजिक चिंतक- जयति जैन "नूतन" पति का नाम - इं. मोहित जैन । 1: जन्म - 01-01-1992 2: जन्म / जन्म स्थान - रानीपुर जिला झांसी 3: पता- जयति जैन "नूतन ", 441, सेक्टर 3 , शक्तिनगर भोपाल , पंचवटी मार्केट के पास ! pin code - 462024 4: ई-मेल- [email protected] 5: शिक्षा /व्यवसाय- डी. फार्मा , बी. फार्मा , एम. फार्मा ,/ फार्मासिस्ट , लेखिका 6: विधा - कहानी , लघुकथा , कविता, लेख , दोहे, मुक्तक, शायरी,व्यंग्य 7: प्रकाशित रचनाओं की संख्या- 750 से ज्यादा रचनायें समाचार पत्रों व पत्रिकाओ में प्रकाशित 8: एकल संग्रह - 1) वक़्त वक़्त की बात ( लघुकथा संग्रह, 20 पृष्ठ) 2) राष्ट्रभाषा औऱ समाज (32 पृष्ठ) 3) मिट्टी मेरे गांव की (बुन्देली संग्रह, 104 पृष्ठ) साझा काव्य संग्रह A- मधुकलश B- अनुबंध C- प्यारी बेटियाँ D- किताबमंच E- भारत के युवा कवि औऱ कवयित्रियाँ । F - काव्य स्पंदन पितृ विशेषांक G- समकालीन हिंदी कविता । H- साहित्य संगम संस्थान से प्रकाशित उत्कृष्ट रचनाओं का संकलन I- अनकहे एहसास J- वुमन आवाज महिला विषेषांक K- रेलनामा L- काव्य चेतना 9: सम्मान- - "श्रेष्ठ नवोदित रचनाकार सम्मान" से सम्मानित ! - अंतरा शब्द शक्ति सम्मान 2018 से सम्मानित ! - हिंदी सागर सम्मान - श्रेष्ठ युवा रचनाकार सम्मान - कागज़ दिल साहित्य सुमन सम्मान - वुमन आवाज़ अवार्ड 2018 - हिंदी लेखक सम्मान - भाषा सारथी सम्मान 10: अन्य उपलब्धि- बेबाक व स्वतंत्र लेखिका। हिंदी सागर त्रेमासिक पत्रिका में " अतिथि संपादक " (2018) 11:- लेखन का उद्देश्य- समाज में सकारात्मक बदलाव। 12:- रानीपुर (जिला झांसी उप्र) की पहली लेखिका जो प्रकाश में आयीं। 13:- लेखन के क्षेत्र में 2010 से अब तक ।