लघुकथा

एक सवाल

दरवाजे पर खटखटाने की आवाज आई। रजनी ने जाकर देखा कि उसके पिता ऑफिस से आ गए हैं।दरवाजा खोलने के बाद उसके पिता ने उसके सर पर हाथ रखा और अंदर आ गए।

अंदर आने के बाद उसके पिता उसकी मां से बात कर रहे थे कि अब रजनी बड़ी हो गई है इसके लिए एक अच्छा सा लड़का देखकर अब इसकी शादी करनी होगी।

बस किसी तरीके से रजनी के लायक अच्छा कमाने वाला लड़का मिल जाए और उसके अंदर शराब और सिगरेट पीने की कमी ना हो तो बात बन जाएगी।

वहीं पास ही रजनी सब सारी बातें बड़े ध्यान से सुन रही थी काफी देर उन दोनों की बात सुनने के बाद रजनी अपने माता पिता के वार्तालाप के बीच में आ गई।

उसने अपने पिता से एक सवाल पूछा पापा आप भी तो शराब और सिगरेट पीते अगर आप इसे गलत मानते हो तो फिर आप क्यों पीते हैं और सही मानते हो तो फिर आप ऐसे लड़के की तलाश क्यों कर रहे हो जो शराब और सिगरेट ना पीता हो।

बेटी के सवाल का जवाब उसके पिता के पास कुछ भी नहीं था और एक लंबे मौन के बाद की वार्तालाप समाप्त होगा।

नीरज त्यागी

पिता का नाम - श्री आनंद कुमार त्यागी माता का नाम - स्व.श्रीमती राज बाला त्यागी ई मेल आईडी- [email protected] एवं [email protected] ग़ाज़ियाबाद (उ. प्र)