समाचार

कवि राजेश पुरोहित हाड़ौती गौरव सम्मान 2019 से सम्मानित

भवानीमंडी। शहर के कवि एवम साहित्यकार राजेश कुमार शर्मा “पुरोहित” को न्यू कोटा इंटरनेशनल  सोसायटी द्वारा शिक्षा नगरी कोटा में “हाड़ौती गौरव सम्मान 2019” से शुक्रवार को सम्मानित किया गया।
   पुरोहित ने बताया कि उन्हें शिक्षा एवम साहित्य के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान हेतु यह सम्मान कोटा शहर जिलाध्यक्ष रविन्द्र त्यागी, कोटा दक्षिण विधायक संदीप शर्मा, सम्मान समारोह के कार्यक्रम संयोजक के.के. शर्मा कमल , इंजीनियर पुष्पकान्त शर्मा सचिव, न्यू कोटा इंटरनेशनल सोसायटी अध्यक्ष अंजू शर्मा, के कर कमलों से प्रदान किया गया।   सम्मान समारोह में हाड़ौती के चारों जिलों  कोटा, बारां, बून्दी, झालावाड की विभिन्न क्षेत्रों की प्रतिभाओ को हाड़ौती गौरव सम्मान से समान्नित किया गया।
  सम्मान समारोह में  हाजी लियाकत अली बारां संयोजक, पिड़ावा नगरपालिका अध्यक्ष निर्मल शर्मा झालावाड संयोजक, कृष्णमुरारी चतुर्वेदी बूंदी के संयोजक, गौरव शर्मा ब्रजवासी कोटा संयोजक सहित कई विभूतियां मौजूद रही जिनमे कवि देशबंधु दाधीच, कवि जिंतेंद्र निर्मोही, कवि प्रेम शास्त्री, हाड़ौती गीतकार बाबू बंजारा जी, अन्तराष्ट्रीय कवि सुरेन्द्र यादवेंद्र प्रमुख हैं। न्यू कोटा इंटरनेशनल द्वारा द्वितीय सम्मान समारोह शुक्रवार को हुआ जिसके  अन्यर्गत निशुल्क चिकित्सा जांच व परामर्श शिविर,रक्तदान शिविर एवम हाड़ौती गौरव सम्मान के तीन कार्यक्रम आयोजित हुए।