छठ पूजा
विधा- दोहा
विषय – छठ पूजा
लोकपर्व की धूम है , छठ पूजा है आज ।
गंगा जी के घाट पर , उमड़ा भक्त समाज ।।
कातिक सुदी सुहावनी,डाला छठ की शाम ।
अर्घ्य दे रहे सूर्य को , करते सभी प्रणाम ।।
सबके मन में है यही , छठ मैया से आस ।
सुख संतति माँ से मिले ,पूरन है विश्वास ।।
गंगा जी के घाट की , शोभा बरनि न
जाय ।
देव लोक सा दृश्य है ,पुलकित मन मुस्काय।।
प्रथम अर्घ्य है सूर्य को ,अस्ताचल की ओर।
भगती की गंगा बहे , नही ओर अरु छोर ।।
सूपा डलिया ले चलीं , चेहरे पर मुस्कान ।
माँग भरे सिंदूर से , गाती मीठा गान ।।
डा० नीलिमा मिश्रा
प्रयागराज