धर्म-संस्कृति-अध्यात्म

सतरंगी समाचार कुञ्ज-20

आप लोग जानते ही हैं, कि ‘सतरंगी समाचार कुञ्ज’ में सात रंगों के समाचार हम लिखते हैं, शेष रंगों के समाचार कामेंट्स में आपकी-हमारी लेखनी से लिखे जाएंगे. आइए देखते हैं इस कड़ी के सात रंग के समाचार-

1.जुआ से सावधान-
टाइमपास के चक्कर में दोस्तों के साथ खेले ताश, 40 लोग हुए संक्रमित
आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा में लोगों को टाइमपास करना भारी पड़ गया। यहां लोगों ने जमाकर ताश खेले, जिसके बाद वे संक्रमित हो गए। दरअसल उनके बीच एक शख्स संक्रमित था और उससे 40 लोग ताश खेलने के दौरान संक्रमित हुए।
जुआ से ही महाभारत का महासंग्राम हुआ था, यह तो आपको याद ही होगा, इसलिए जुआ से सावधान रहें. सावधानी हटी, दुर्घटना घटी.

2.संकट से उबरने को तैयार
सोशल डिस्टेंसिंग वाली रिक्शा-
कोरोना से बचाने को बदल दिया रिक्शा का डिजाइन, आनंद महिंद्रा ने दिया बड़ा गिफ्ट
कोरोना वायरस लॉकडाउन के दौरान एक ई-रिक्शा चालक ने सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखते हुए अपनी रिक्शा का नया डिजाइन तैयार किया है। खुश होकर आनंद महिंद्रा ने रिक्शा चालक को बड़ा गिफ्ट दिया है.

3.चमगादड़ की चर्चा
लॉकडाउन के बीच अमिताभ बच्चन के घर में घुसा चमगादड़, लिखा इससे पहले कभी नहीं आया
अमिताभ बच्चन इन दिनों सोशल मीडिया पर अपनी डे-टु-डे ऐक्टिविटीज को अपडेट कर रहे हैं। उन्होंने हाल ही में एक पोस्ट की और बताया कि उनके कमरे के अंदर एक चमगादड़ घुस आया है।

4.कोरोना और चीन
कोरोना से लड़ रही दुनिया, उधर चीन समुद्र में चला रहा पावर गेम
कोरोना वायरस महामारी (Coronavirus Pandemic) के बीच चीन ने South China Sea में फिर पावर गेम शुरू कर दिया है। पिछले दिनों, उसने यहां की 80 जगहों के नाम बदल दिए।

5.कन्फ्यूज मत होइए, ज्ञान बढ़ाइए
बहुत कन्फ्यूज करते हैं अंग्रेजी के ये शब्द, आज क्लियर कर लीजिए

अंग्रेजी में Noun का एकवचन और बहुवचन रूप काफी मायने रखते हैं क्योंकि उनके ही अनुसार Helping Verbs का इस्तेमाल होता है। लेकिन ये वर्ड्स काफी कन्फ्यूज करते हैं।
अंग्रेजी के कई शब्द ऐसे हैं जो लोगों को कन्फ्यूज करते हैं। उनमें से ही कुछ शब्द ऐसे हैं जो Noun कहलाते हैं। ग्रैमर की बेसिक में ही हम पढ़ते हैं कि Noun उन शब्दों को कहा जाता है जिससे किसी व्यक्ति, जगह या चीज के नाम होने का बोध हो। Noun एकवचन (singular) या बहुवचन (Plural) फॉर्म में पाए जाते हैं। अंग्रेजी में Noun को singular से plural में बदलने के लिए s या es जोड़ा जाता है। आमतौर पर किसी Noun के अंत में s या es लगा हो तो उसे हम plural समझते हैं। खास बात यह है कि कुछ शब्द के अंत में s या es लगा होता है, उसके बाद भी वह plural नहीं होता और कुछ में s या es नहीं लगा होता, फिर भी वह plural होता है। वहीं कुछ शब्दों का plural में मायने ही बदल जाता है। Noun के singular और plural रूप इसलिए महत्व रखते हैं क्योंकि इनके ही हिसाब से किसी वाक्य में सहायक क्रिया (helping verbs) का इस्तेमाल होता है।

6.दिल्ली के पहले प्लाजमा डोनर
दिल्ली के पहले प्लाजमा डोनर बने तबरेज खान, कहा- कोरोना से जंग के लिए शरीर देने को भी तैयार
दिल्ली में कोरोना से जंग जीतने के बाद पहले प्लाजमा डोनर बने तबरेज खान ने कहा कि अगर कोरोना की बीमारी के इलाज के किसी ट्रायल के लिए अगर उनका शरीर भी कहीं काम आ सके तो वह उसे भी दान करने को तैयार हैं।
”मुझे खुशी है कि मेरा प्लाजमा किसी के काम आ सका। यह महामारी पूरे देश को दर्द दे रही है। हम सभी का सिर्फ एक मकसद होना चाहिए कि हम इस बीमारी के खिलाफ जारी जंग जीतें। मुझे खुशी होगी कि कोरोना के रिसर्च या किसी भी ट्रायल में मेरा शरीर काम आ सके तो मैं देश के लिए हमेशा तैयार हूं।” ये शब्द और जज्बात हैं कोविड वॉरियर तबरेज खान के, जो दिल्ली के पहले प्लाज्मा डोनर हैं, जिनके डोनेशन की वजह से दिल्ली में प्लाज्मा थेरेपी का ट्रायल शुरू हो पाया है।

7.यूक्रेन की महिला की जिंदादिली
महिला को जिंदा क्रब में गाड़ा, ऐसे निकली बाहर!
एक दिलदहला देने वाला मामला सामने आया है यूक्रेन से। 57 वर्षीy Nina Rudchenko ने बताया कि उनके पड़ोसियों को कथिततौर पर शराब पीकर पहले उसने मारपीट की। फिर उन्हें जिंदा ही क्रब में गाड़ दिया। महिला के साहस को सलाम।

कुछ फटाफट सुर्खियां-

1.फिर बढ़ा लॉकडाउन, चार्ट देखकर जानें 4 मई से किस जोन में क्या खुलेंगे और क्या रहेंगे बंद

2.जब हाथी पर सवार होकर शहर में निकले ‘मोदी’

3.अपने बीमार बच्चे को लेकर अस्पताल पहुंची ये बिल्ली

4.9000 साल से ‘नींद में’ है सूरज, आकाशगंगा के दूसरे सितारों से कम रोशन

5.अद्भुत, अविस्मरणीय… ऐसा होगा कोरोना वारियर्स को आर्मी, नेवी और एयरफोर्स का सला

6.रेलवे स्टेशनों पर भीड़ न बढ़ाएं, ऐसे करें घर जाने की तैयारी

7.कोरोना: दिल्ली यूनिवर्सिटी की ये छात्रा भर रही है गरीबों का पेट

 

इन सभी समाचारों को आप गूगल सर्च करके पढ़ सकते हैं. ये सभी समाचार रोचक भी हैं और ज्ञानवर्द्धक भी.

आशा है आपको सतरंगी समाचार की यह कड़ी भी पसंद आई होगी. आप भी कामेंट्स में विभिन्न रंगों के ऐसे अनोखे-रोचक-जागरूकता से ओतप्रोत सकारात्मक समाचार लिख सकते हैं.

*लीला तिवानी

लेखक/रचनाकार: लीला तिवानी। शिक्षा हिंदी में एम.ए., एम.एड.। कई वर्षों से हिंदी अध्यापन के पश्चात रिटायर्ड। दिल्ली राज्य स्तर पर तथा राष्ट्रीय स्तर पर दो शोधपत्र पुरस्कृत। हिंदी-सिंधी भाषा में पुस्तकें प्रकाशित। अनेक पत्र-पत्रिकाओं में नियमित रूप से रचनाएं प्रकाशित होती रहती हैं। लीला तिवानी 57, बैंक अपार्टमेंट्स, प्लॉट नं. 22, सैक्टर- 4 द्वारका, नई दिल्ली पिन कोड- 110078 मोबाइल- +91 98681 25244

One thought on “सतरंगी समाचार कुञ्ज-20

  • लीला तिवानी

    महिला ने पांच बच्चों को दिया एक साथ जन्म, डॉक्टर भी हैरान
    यूपी के बाराबंकी में एक घर में पांच-पांच किलकारी एक साथ गूंजी। महिला ने पांच बच्चों को जन्म दिया हालांकि प्रीमैच्योर डिलिवरी होने की वजह से सभी बच्चे अंडरवेट हैं और पूरी तरह से विकसित नहीं हैं।

Comments are closed.