हिन्दू सम्राट और चीन तक भारतीय विस्तार !
भारत में जब हिन्दू सम्राट हुआ करते थे, तो देश की सीमा ईरान तक लगती थी, तब भारत को जगद्गुरु का दर्ज़ा प्राप्त था। सुदूर दक्षिण तक सीमा-विस्तार था।
विक्रमादित्य के समय तो चीन के कई हिस्से हमारे थे, जिन्होंने चीनी राजकुमारी से शादी भी रचाये थे! फिर जब मुस्लिम शाह, मुगल आदि आक्रांता आए, तो काबुल, कंधार तक सीमा गई, किन्तु दक्षिण और नेपाल, भूटान, श्रीलंका निकल गया।
अंग्रेज व्यापारियों ने अफगानिस्तान, पाकिस्तान, बर्मा को निकल जाने दिया । नेहरू जी ने कश्मीर में उलझाया, तो उसकी बेटी ने ‘बांग्लादेश’ बनाकर ! हम आज भी देश की अखंडता के लिए संघर्षरत हैं!