क्रोध
क्रोध हमारा प्रबल शत्रु है,
क्रोध से हरदम बचकर रहना,
गुस्से में जाने क्या हो जाए,
गुस्से की क्या वजह समझना.
गुस्सा जो आए ममी को,
प्यारी-सी पप्पी दे देना,
गुस्सा जो आए दादी को,
ठंडा पानी लाकर देना,
गुस्सा जो आए पापा को,
किसी कोने में झट छिप जाना,
गुस्सा जब ठंडा हो जाए,
प्यार से उनका वंदन करना