कविता

एक जुलाई

वर्ष की प्रथम तिमाही
की समाप्ति के तुरंत बाद
द्वितीय तिमाही की शुरुआत के
प्रथम दिवस पर ही मेरा उद्भव हुआ
यों समझिए कि
जुलाई माह की पहली तारीख
सोचा चलों देश की जनसंख्या की
बैलेंस शीट चेक करते है
किस किस महीनों में
कितने कितने लोग अवतरित हुए
जांच करने पर
एक बड़ा ही आश्चर्य जनक
तथ्य निकल कर आया
देश की आबादी को बढ़ाने में
इस माह का बहुत बड़ा हाथ है
आधे लोग तो इसी तारीख को जन्में हैं
*ब्रजेश*
०१ जुलाई २०२०

*ब्रजेश गुप्ता

मैं भारतीय स्टेट बैंक ,आगरा के प्रशासनिक कार्यालय से प्रबंधक के रूप में 2015 में रिटायर्ड हुआ हूं वर्तमान में पुष्पांजलि गार्डेनिया, सिकंदरा में रिटायर्ड जीवन व्यतीत कर रहा है कुछ माह से मैं अपने विचारों का संकलन कर रहा हूं M- 9917474020