क्षणिका

6 प्रेमाश्रित क्षणिकाएँ

1.

मन स्पर्श

छूकर मेरे मन को
क्या तूने क्या इशारा ?
बदला यह मौसम !
क्या सच में
या यूँ ही !
अहसास एक गारंटी
या वारंटी ही सही !
पर सच्चाई में लोग
मिटते चले जाते हैं,
ऐसा क्यों जग सारे ?

2.

विविध भारती

जब हम साथ-साथ हैं,
तो विविध भारती भी साथ है !
अब भी रेडियो जहाँ
‘मन की बात’ लिए
सुर्खियों में है !
तभी तो मेरे पास
न टीवी है, न टीवा !
रेडियो है, दादायुगीन !
यह बात भी तो दमदार है
कि गरीबों का सहारा !
रेडियो यानी आकाशवाणी,
जय हो प्रकाशमणि !

3.

मान जा दिलरुबा

दिलरुबा आ भी जा !
आखिर क्यों और कैसे ?
जब सोशल डिस्टेंसिंग ही नहीं,
फिजिकल डिस्टेंसिंग भी है !
यही तो है जमाना,
हसीन है दुनिया !
जिनमें लग गयी है आग,
फैल गयी है जहर,
लिए कोरोना कहर !

4.

पुरुष भी एक पहेली

एक रेखा है,
एक जया
और एक ही अमित है !
जो सबके मीत है,
वह भी अमिट !
मिट जाने की कसम न खाने के
सिफर एक सफर !
यही तो पहेली है,
पुरुष भी एक पहेली !

5.

टपोरी दिल

कहते हैं हर सदी में
ऐतिहासिक दीवाने हुए हैं,
क्या खोये ? क्या जीये हैं ?
सच की साथी के विन्यास के भरोसे
कुछ भी टपोरी नहीं है !
क्या यही गढ़वाल पौड़ी सही है !
कौन ठिकाना ?
आराम हराम के साथ
किस बेचैनी के साथ
हम कायम हैं यहाँ !

6.

सम्प्रदायक

संभालना जिसे और जब हो !
यह आकांक्षा हो सकती है,
अपेक्षा नहीं !
यह किसी भगदड़ के सापेक्ष नहीं,
उन्मूलन के सापेक्ष है !
जो निरपेक्ष मान लिए हैं !
विद्रोह और विक्षोभ के सापेक्षतः
सबकुछ आरामदायक नहीं,
अपितु है सम्प्रदायक भी नहीं !
जय हो, भय हो, क्षय हो !

डॉ. सदानंद पॉल

एम.ए. (त्रय), नेट उत्तीर्ण (यूजीसी), जे.आर.एफ. (संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार), विद्यावाचस्पति (विक्रमशिला हिंदी विद्यापीठ, भागलपुर), अमेरिकन मैथमेटिकल सोसाइटी के प्रशंसित पत्र प्राप्तकर्त्ता. गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स होल्डर, लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स होल्डर, इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स, RHR-UK, तेलुगु बुक ऑफ रिकॉर्ड्स, बिहार बुक ऑफ रिकॉर्ड्स इत्यादि में वर्ल्ड/नेशनल 300+ रिकॉर्ड्स दर्ज. राष्ट्रपति के प्रसंगश: 'नेशनल अवार्ड' प्राप्तकर्त्ता. पुस्तक- गणित डायरी, पूर्वांचल की लोकगाथा गोपीचंद, लव इन डार्विन सहित 12,000+ रचनाएँ और संपादक के नाम पत्र प्रकाशित. गणित पहेली- सदानंदकु सुडोकु, अटकू, KP10, अभाज्य संख्याओं के सटीक सूत्र इत्यादि के अन्वेषक, भारत के सबसे युवा समाचार पत्र संपादक. 500+ सरकारी स्तर की परीक्षाओं में अर्हताधारक, पद्म अवार्ड के लिए सर्वाधिक बार नामांकित. कई जनजागरूकता मुहिम में भागीदारी.