सबसे पावन बंधन -राखी
चार धागो से बंधा प्यारा सा ये बंधन
सारे जग के बंधनों में सबसे ये पावन
राखी का त्योहार प्यारा लेके आया है
प्यारा सा ये सावन प्यारा सा ये सावन,
तुमसे बंधा बंधन मेरा जबसे जनम लिया
बचपन बिताया साथ में ही हर एक पल जिया
तुम भाई हो,तुम हो सखा,साथी बचपन के
तेरे लिए ईश्वर से हर पल दुआ मांगे ये जिया,
होली के रंग,गुलाल या रोकिट दीवाली के
साथ मिलकर बांटे है सारे पल खुशहाली के
इतने बरस के बाद भी मै भूल ना पाती
लड़ना,झगड़ना,फिर से मिलना दिन वो बचपन के,
तुम कीमती उपहार हो ईश्वर ने जो दिया
तुमसे ही है मायका मेरा प्यारे मेरे भैया
है रब से ये दुआ कि तुम खुश रहो सदा
तुझसे ही तो महकी है मेरे मायके की बगिया।।
— अनामिका लेखिका