वंदे मातरम, वंदे मातरम
वंदे मातरम, वंदे मातरम
भूखे हैं हम, वंदे मातरम
फटेहाल हैं हम, वंदे मातरम
भूख से बेहाल, वंदे मातरम
खेत लोगों ने हड़प लिया मातरम
साजिशन घर भी ले लिया मातरम
माँ -माँ- माँ, मेरी मातरम
वंदे मातरम, वंदे मातरम
बन्दे में दम, पर सम्मान कहाँ ?
हनुमान हम, वेतनमान कहाँ ?
हमें नियोजितवा पुकारते, गुरुजी कहाँ ?
तन है, वेतन मिलते कभी-कभार
ब्राह्मण हो या कुम्हार !
वंदे मातरम, वंदे मातरम
ऐसे में पढ़ाते, वंदे मातरम
नियोजित भात, नियोजित दाल
नियत साइज़ का पापड़ लिए
खाते-खिलाते, वंदे मातरम
वंदे मातरम, वंदे मातरम
भवानंद नहीं, अब सदानंद गाया है
तुमि विद्या, तुमि धर्म
तुमि हृदय, तुमि मर्म
तुमि ही प्राण-शरीरे
मुझ पे दया करो मातरम
सुजलाम, सुफलाम, मलयज, शीतलाम
शस्य, श्यामला मातरम
वंदे मातरम, वंदे मातरम !