संस्मरण

मूलगैन नाना

मेरे नानाजी गीत संगीतकार थे. चैतन्य महाप्रभु के शुरू किये गये  बांग्ला संकीर्तन मंडली के 19 वीं सदी के उत्तरार्द्ध में मालदह के सुदूर पश्चिमोत्तर इलाके में प्रसिद्ध मूलगैन यानी Chief Master थे. बिंदास प्रतिभा लिए वह एक अच्छा नर्त्तक और सामाजिक प्रतिष्ठित व्यक्ति थे. जन्म बंगाल के पॉल राजवंश के वंशज में मुर्शिदाबाद से बैरिया, मालदह ज़िला में जा बसे मूर्तिकार तथा माटी शिल्पकार  पिता श्रवण पॉल और माता शंकरी दर्फ़ी के यहां पाँच मार्च 1881 को ज्येष्ठ संतान के रूप में हुआ. वर्तमान में यह स्थान महानंदा तटबंध के पश्चिम पार बिहार के कटिहार जिले में है. पिता के राजवंश से होने के कारण माँ की पारिवारिक उपनाम दर्फ़ी रखा और मालदह में शिक्षा ग्रहण किया. जब वे बाल्यावस्था में थे, तो उनके यहां रात्रिविश्राम को लेकर सुदूर पश्चिम के अतिथि अमृत पंडित ठहरे थे, जो कि नादिया जिला से गौरांग प्रभु के विचारों से प्रभावित होकर कीर्तनिया बन वापस अपने गाँव कई वाद्ययंत्रों और गायकों के साथ लौट रहे थे, बालक अटकू को यह भा गया और सीखने सीखाने की जिद कर बैठे. कई दिनों तक रियाज़ चला. किशोरवय तक 18 वाद्ययंत्रों से मेल कराने में पारंगतता हासिल कर लिये तथा चैतन्य महाप्रभु के कीर्तन संस्कार में सबसे युवा मूलगैन हो गए. बाद में अमृत पंडित ने अपनी पुत्री मैनी की शादी अटकू से कर दिए. कालान्तर में बांग्ला कीर्तन को अंगिका बोली में मिश्रितकर बाँग्लांगिका भाषा का ईजाद कर इसमें लोककीर्तन किया. संस्कृति लिए एक लोककीर्तन गीत का उदाहरण-
राजा पाखड़ जाकर नचबै रे, नचबै गयबै उछलबै रे, छेलै एक किशन कन्हैया, ओकर संगी चेतन भैया, मोरर पंख स खेलबै रे, बगिया म बहुत पाखर र गाछ, दुनिया क राजा छेके साँच, पूरब स पछिम जइबे रे, कि माखन चुरइबै, गोबर्धन उठइबै, राजा पाखड़ जाकर नाचबै रे, नाचबै गयबै उछलबै रे.
इसके साथ ही सुरापार किशनपुर के राय बहादुर हेमचन्द्र राय से मिलकर अटकू ने  बंगाल से B, I, H, A, R के अलग अलग meaning लिए बिहार को अलग प्रांत बनाने को लेकर पुरैनिया जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपे. वहीं हिन्दू मुस्लिम एकता को लेकर हिन्दू धर्मग्रंथों सहित अरबी फारसी सीखकर इस्लामिक धर्मग्रंथों का भी गहन अध्ययन किया. 30 नवम्बर 1985 को तीर्थाटन क्रम में इनका देहावसान हुआ. उनके संतानों में राखाल विधाता, यशोदा देवी आदि हैं.

डॉ. सदानंद पॉल

एम.ए. (त्रय), नेट उत्तीर्ण (यूजीसी), जे.आर.एफ. (संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार), विद्यावाचस्पति (विक्रमशिला हिंदी विद्यापीठ, भागलपुर), अमेरिकन मैथमेटिकल सोसाइटी के प्रशंसित पत्र प्राप्तकर्त्ता. गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स होल्डर, लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स होल्डर, इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स, RHR-UK, तेलुगु बुक ऑफ रिकॉर्ड्स, बिहार बुक ऑफ रिकॉर्ड्स इत्यादि में वर्ल्ड/नेशनल 300+ रिकॉर्ड्स दर्ज. राष्ट्रपति के प्रसंगश: 'नेशनल अवार्ड' प्राप्तकर्त्ता. पुस्तक- गणित डायरी, पूर्वांचल की लोकगाथा गोपीचंद, लव इन डार्विन सहित 12,000+ रचनाएँ और संपादक के नाम पत्र प्रकाशित. गणित पहेली- सदानंदकु सुडोकु, अटकू, KP10, अभाज्य संख्याओं के सटीक सूत्र इत्यादि के अन्वेषक, भारत के सबसे युवा समाचार पत्र संपादक. 500+ सरकारी स्तर की परीक्षाओं में अर्हताधारक, पद्म अवार्ड के लिए सर्वाधिक बार नामांकित. कई जनजागरूकता मुहिम में भागीदारी.