गीतिका/ग़ज़ल

ग़ज़ल

दर्द तो दर्द था उसे मरहम लिखता कैसे।
तुम्हारी बेवफाई की नज़्म लिखता कैसे।

वो जो कहते नहीं हमें अपना अब तलक,
उनके लिए यहां मैं से हम लिखता कैसे।

आज जो पूछा है ये सवाल तो कह देता हूं,
अजनबी को खुद से ही सनम लिखता कैसे।

मेेरे बारे में सोचोगे तो जान लोगे इक रोज़,
गैर नहीं तुम्हारे जवाब को वहम लिखता कैसे।

ज़िन्दगी है कभी तो पलट कर आएगी वापिस,
बरसों के इतज़ार को तेरे कर्म लिखता कैसे।
कामनी गुप्ता*

कामनी गुप्ता

माता जी का नाम - स्व.रानी गुप्ता पिता जी का नाम - श्री सुभाष चन्द्र गुप्ता जन्म स्थान - जम्मू पढ़ाई - M.sc. in mathematics अभी तक भाषा सहोदरी सोपान -2 का साँझा संग्रह से लेखन की शुरूआत की है |अभी और अच्छा कर पाऊँ इसके लिए प्रयासरत रहूंगी |