कविता

वन मैन आर्मी

कुछ सहकर्मी
अपना काम निकालने के लिए
आपसे सटेंगे
और दूसरे से दुश्मनी करा देंगे,
फिर काम होने के बाद
आपसे अलग होकर
उनसे मिल जाएंगे !
••••••
धनतेरस तो बनिया,
सुनार, तनिष्क इत्यादि
मिलकर मनाते हैं !
आपको तो वे ऐसा
धनचौरस करते हैं
कि सालभर आप
धन के लिए
तरस जाते हैं !
••••••
वन मैन आर्मी!
10000 रन
38 वनडे शतक
5 नवम्बर को हो जाएंगे
31 के ‘विराट’!
32 वें जन्मदिवस की
बधाई को-ह-ली !
••••••
असंख्य तारों की
रोशनी मिल भी,
एक ‘चाँद’ को
फीका नहीं कर सकते!
अनगिनत लाइक्स,
कमेंट्स, एटसेटरा मिल भी
बिनलाइक के एक ‘अच्छा’ पोस्ट को
मिटा नहीं सकते!

डॉ. सदानंद पॉल

एम.ए. (त्रय), नेट उत्तीर्ण (यूजीसी), जे.आर.एफ. (संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार), विद्यावाचस्पति (विक्रमशिला हिंदी विद्यापीठ, भागलपुर), अमेरिकन मैथमेटिकल सोसाइटी के प्रशंसित पत्र प्राप्तकर्त्ता. गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स होल्डर, लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स होल्डर, इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स, RHR-UK, तेलुगु बुक ऑफ रिकॉर्ड्स, बिहार बुक ऑफ रिकॉर्ड्स इत्यादि में वर्ल्ड/नेशनल 300+ रिकॉर्ड्स दर्ज. राष्ट्रपति के प्रसंगश: 'नेशनल अवार्ड' प्राप्तकर्त्ता. पुस्तक- गणित डायरी, पूर्वांचल की लोकगाथा गोपीचंद, लव इन डार्विन सहित 12,000+ रचनाएँ और संपादक के नाम पत्र प्रकाशित. गणित पहेली- सदानंदकु सुडोकु, अटकू, KP10, अभाज्य संख्याओं के सटीक सूत्र इत्यादि के अन्वेषक, भारत के सबसे युवा समाचार पत्र संपादक. 500+ सरकारी स्तर की परीक्षाओं में अर्हताधारक, पद्म अवार्ड के लिए सर्वाधिक बार नामांकित. कई जनजागरूकता मुहिम में भागीदारी.