सदाबहार अभिनेत्री श्रीदेवी
भारत की पहली सुपरस्टार अभिनेत्री “श्री देवी” की पुण्यतिथि 24 फरवरी को है, उनकी पहली फ़िल्म बाल कलाकार के रूप में ‘जूली’ थी तथा अंतिम हिंदी फ़िल्म ‘मॉम’ थी, जिनके लिए उन्हें मरणोपरांत सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त हुई ।
दुबई के एक होटल में स्वस्थचित्त दिखनेवाली ‘श्री’ की अचानक मौत (24.02.2018) ने उनकी ही फ़िल्म ‘सदमा’ लिए सभी प्रशंसकों को जोरदार सदमा दे गयी । ‘जुदाई’, ‘हिम्मतवाला’, ‘मिस्टर इंडिया’, ‘नगीना’ इत्यादि में उनकी अदा बेहतरीन है ।
अनिल कपूर के साथ उनकी अनेक फिल्में हैं, ये अभिनेता बाद में श्री के देवर बने । श्री के पति यानी अभिनेता अर्जुन कपूर के पिता बोनी कपूर हैं । जाह्नवी कपूर ‘श्री’ की अभिनेत्री बेटी है, किन्तु श्री के मुकाबले उनमें वैसी क्षमता अबतक निखरकर नहीं आयी है !
श्री की मुस्कराहट घायल करनेवाली होती थी । हिंदी, कन्नड़, तेलुगु, तमिल, मलयालम इत्यादि भाषाओं में उनकी 200+ फिल्में रही । वे मूलत: तमिल भाषी थे।