सच्चाई प्रेरक
शोभना समर्थ की बेटी, तनुजा की बहन, काजोल की मौसी और मोहनीश बहल की माँ, मिस इंडिया, पद्मश्री नूतन ने 50 से अधिक फ़िल्मों में अभिनय की, उन्हें 5 बार फ़िल्म फ़ेयर अवार्ड प्राप्त हुई….
वे आज हमारे बीच नहीं है, पर जब भी ‘सीता’ की गम्भीरतावाली कोई छवि उभरती है तो नूतन है । सुजाता, वंदिनी आदि उनकी मशहूर फ़िल्म है….
“मोरा गोरा अंग ले ले, मोहि शाम रंग दे दे”, “छोड़ दो आँचल, जमाना क्या कहेगा” आदि गाने की महत्ता आज भी है !
××××
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के दूसरे सरसंघचालक गुरु गोलवलकर के जन्मदिवस पर सादर नमन और श्रद्धांजलि…. गुरुजी विज्ञान में स्नातकोत्तर थे और कई पुस्तकों के लेखक थे।
××××
विद्यालय या कार्यालय में
‘हम सीनियर हैं’ कह वह जूनियर पर धौंस
जमाते हैं,
किन्तु अपने जूनियर को चाय तक पिलाने की औकात नहीं रखते !