अन्य लेख

साथी हाथ बढ़ाना

प्रथम भारतीय अंतरिक्ष यात्री “राकेश शर्मा” के जन्मदिवस की शुभकामनाएं..… एनडीए पास कर एयर फोर्स अधिकारी बने “राकेश शर्मा” का जन्म पंजाब में 13 जनवरी 1949 को हुआ । भारत-पाक युद्ध 1971 में उन्होंने पाकिस्तान के कई बम वर्षक विमान उड़ाए । वहीं से उनकी कद बढ़ी।

सन 1984 में वे 2 सोवियत यात्रियों के साथ 8 दिन के लिए अंतरिक्ष यात्रा में जाकर प्रथम भारतीय अंतरिक्ष यात्री बने, तो विश्व स्तर पर 138वें । तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गाँधी जी ने उनसे यह पूछ बैठी कि अंतरिक्ष से अपना देश भारत कैसी लग रही है, तो उन्होंने कहा- ‘सारे जहाँ से अच्छा’।

उन्हें पद्म अवार्ड सहित अशोक चक्र भी प्राप्त है । उनके जन्मदिवस पर उन्हें पुनश्च शुभकामनाएं कि वे स्वस्थजीवन और नाबाद शतायुजीवन पाए…… सादर प्रणाम।

डॉ. सदानंद पॉल

एम.ए. (त्रय), नेट उत्तीर्ण (यूजीसी), जे.आर.एफ. (संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार), विद्यावाचस्पति (विक्रमशिला हिंदी विद्यापीठ, भागलपुर), अमेरिकन मैथमेटिकल सोसाइटी के प्रशंसित पत्र प्राप्तकर्त्ता. गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स होल्डर, लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स होल्डर, इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स, RHR-UK, तेलुगु बुक ऑफ रिकॉर्ड्स, बिहार बुक ऑफ रिकॉर्ड्स इत्यादि में वर्ल्ड/नेशनल 300+ रिकॉर्ड्स दर्ज. राष्ट्रपति के प्रसंगश: 'नेशनल अवार्ड' प्राप्तकर्त्ता. पुस्तक- गणित डायरी, पूर्वांचल की लोकगाथा गोपीचंद, लव इन डार्विन सहित 12,000+ रचनाएँ और संपादक के नाम पत्र प्रकाशित. गणित पहेली- सदानंदकु सुडोकु, अटकू, KP10, अभाज्य संख्याओं के सटीक सूत्र इत्यादि के अन्वेषक, भारत के सबसे युवा समाचार पत्र संपादक. 500+ सरकारी स्तर की परीक्षाओं में अर्हताधारक, पद्म अवार्ड के लिए सर्वाधिक बार नामांकित. कई जनजागरूकता मुहिम में भागीदारी.