क्यों खाली हाथ आये थे ?
‘खाली हाथ आये थे,
खाली हाथ जाओगे’,
जिसने यह कहा है,
यह सौ फीसदी झूठ है,
क्योंकि जन्म
और मृत्यु के समय
हाथ बन्द मुट्ठी
किए होती हैं !
××××
कभी जॉर्ज साहब को
कहा गया था-
‘कफ़नचोर’ !
लेकिन उन्होंने
स्पष्ट उत्तर दिया था-
कफन में जेबें
नहीं होतीं !
××××
माननीय मनोहर पर्रिकर
पैसे, पद, पॉवर भी
रोगग्रस्त होने पर
धरी रह जाती है!
इन तीनों से
सौ साल की
स्वस्थ काया
नहीं लाई जा सकती !
××××
वृक्ष ऊपर उठकर
शाखाएं,
टहनियां,
पत्ते लिए
आपस में
घुलमिल जाते हैं,
किन्तु आदमी
ऊपर उठते ही
किसी से
घुलते -मिलते नहीं !
××××
आज से
असम्भव
बजट सत्रारंभ,
क्योंकि
यह कोरोना काल का
पहला बजट है !
××××
भारत में
40 लाख से
अधिक बच्चे
सिर्फ़ अभिभावकों की
लापरवाही के कारण
‘दिव्यांग’ हैं!
××××
प्रेम क्या है?
हनी यानी माधुर्यता!
मून यानी सौंदर्यता!
या दोनों की लटपट
यानी हनीमून
यानी वासना !
××××
जाड़ा ऋतु में
अपनी जारा,
जो कि मुझसे
33 दिन बड़ी है,
इस प्रीत को
यानी बेहद शोख
अदाकारा
प्रीति जिंटा के
जन्मदिवस की
शुभकामनाएँ !