अन्य लेख

शुभो नबो बरसो

बांग्ला नववर्ष की शुभमंगलकामनायें…. बंग संस्कृति में साल के अंतिम चैत्र ‘संक्रांति’ के बाद 15 अप्रैल को वैशाख माह आरम्भ है और इस अनुसार से वैशाख ही साल का प्रथम माह है, आज पहला दिन है।

हमारा गाँव है तो बिहार में, किन्तु ‘बांग्ला – कीर्त्तन’ का यहाँ प्रभाव है । आज नववर्ष का प्रथम दिन कीर्त्तन – मंडली ‘बांग्ला गान’ कर नववर्ष के प्रथम दिवस का सामूहिक उत्साहवर्धन करते हैं।

हमारे गाँव में अतिसम्मानित सत्संगी और शिक्षक प्रातःस्मरणीय (स्व0) बाबूलाल सिंह इस संकीर्त्तन के प्रणेता रहे हैं, जिनमें कई सदस्य थे, जो कि नदिया (प0 बंगाल) से चैतन्य महाप्रभु के कीर्त्तन सीखकर आये थे ! अब नए सदस्य हैं, वो भी कई गुटों में !

कई प्रसंग यथासाध्य है–

“शुभो नबो बरसो !
पोइला बैशाख !
बांग्ला संकीर्त्तन
और माँ के द्वारा
शंख बाजन !
शंख बाजे,
बलाय भागे !
बाबा विश्वनाथ
राउत
यानी बिशू अहीर की
पूजा-अर्चना पर
सादर नमन !
शुभो नबो बरसो !
बांग्ला नववर्ष पर
सभी मित्रों को
शुभमंगलकामनाएँ !
बांग्ला नववर्ष के
पुनीत अवसर पर
सभी को
शुभमंगलकामनायें !”

डॉ. सदानंद पॉल

एम.ए. (त्रय), नेट उत्तीर्ण (यूजीसी), जे.आर.एफ. (संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार), विद्यावाचस्पति (विक्रमशिला हिंदी विद्यापीठ, भागलपुर), अमेरिकन मैथमेटिकल सोसाइटी के प्रशंसित पत्र प्राप्तकर्त्ता. गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स होल्डर, लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स होल्डर, इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स, RHR-UK, तेलुगु बुक ऑफ रिकॉर्ड्स, बिहार बुक ऑफ रिकॉर्ड्स इत्यादि में वर्ल्ड/नेशनल 300+ रिकॉर्ड्स दर्ज. राष्ट्रपति के प्रसंगश: 'नेशनल अवार्ड' प्राप्तकर्त्ता. पुस्तक- गणित डायरी, पूर्वांचल की लोकगाथा गोपीचंद, लव इन डार्विन सहित 12,000+ रचनाएँ और संपादक के नाम पत्र प्रकाशित. गणित पहेली- सदानंदकु सुडोकु, अटकू, KP10, अभाज्य संख्याओं के सटीक सूत्र इत्यादि के अन्वेषक, भारत के सबसे युवा समाचार पत्र संपादक. 500+ सरकारी स्तर की परीक्षाओं में अर्हताधारक, पद्म अवार्ड के लिए सर्वाधिक बार नामांकित. कई जनजागरूकता मुहिम में भागीदारी.