नून-रोटी खाएंगे
2,000 सालों से
सम्पूर्ण संसार के वैज्ञानिक
‘मच्छर’ भगाने की दवा
नहीं खोज पाएँ !
वो बड़े रोगों की दवा
क्या इतनी जल्दी
खोज पाएंगे ?
××××
जब विषयवार
शिक्षक ही नहीं,
तो पढ़ेंगे कैसे बच्चे?
सरकार बच्चों को
सब्जबाग दिखा रही है !
एतदर्थ यथार्थवादी सोचिए !
××××
एक विद्यालय में
कई ऐसे शिक्षक हैं,
जो अपनी संतान को
दूसरे बोर्ड में पढ़ाएंगे
और दूसरे बोर्ड में
नियुक्त होकर
उनके नून-रोटी खाएंगे !
××××
मास्क लगकर
अच्छा ही हुआ,
सुंदर चेहरे का
घमंड उतर गया !
हम जैसे कुरूप
उनकी आततायी
कमेंट्स से तो बच गए !
××××
स्क्रीन टच से
स्कीन टच !
शोर नहीं,
हॉर्न प्लीज़ !