नीरज ने
करतब से भारत के दिल पर राज किया है नीरज ने
अपने दमखम से स्वर्णिम,आगाज किया है नीरज ने
एक अर्से से देख रहा था पूरा भारत जो सपना
सदियों का सपना पूरा वो आज किया है नीरज ने
गर्व भरा दिल में सबके अब,आंखें खुशियों से है नम
देश के इस बेटे की अब तारीफ हो जितनी भी है कम
दुनिया में भारत को फिर सरताज किया है नीरज ने
सदियों का सपना पूरा वो आज किया है नीरज ने
गर्वित,पुल्कित और हर्षित,चैतन्य हुई भारत – भूमि
ऐसे लाल को पाकर के है धन्य हुई भारत – भूमि
जो स्वर्णिम इतिहास बने वो काज किया है नीरज ने
सदियों का सपना पूरा वो आज किया है नीरज ने
सदा सफलता कदमों में हो,दुआ है भाई नीरज को
सोना जीत के लाने पर है बहुत बधाई नीरज को
बादशाह खुद को जग का बेताज किया है नीरज ने
सदियों का सपना पूरा वो आज किया है नीरज ने