कविता

भाई हो तो आप जैसा

अपने आप में एक बहुचर्चित चेहरा है,
कई वर्षो से समाज सेवा में सक्रिय हैं |
भैया ने घर परिवार को समय कम दिया है,
समाज को पूरा जीवन समर्पित किया है ||
भाई हो तो आप जैसा…..

घर-घर जाकर जागरुक करते है,
सबसे विनम्रता से निवेदन करते हैं |
कहते है सब रक्त दान करें ,
आओ मिलकर एक नया काम करे ||
भाई हो तो आप जैसा…..

जगह-जगह रक्तदान शिविर लगाकर,
सबको रक्तदान के प्रति विश्वास दिलाकर |
सबके साथ मिलकर रक्त दान करवाते,
निःस्वार्थ, महान कार्यकर्म आयोजित करवाते ||
भाई हो तो आप जैसा……

चाहे बाढ़ प्रभावित क्षेत्र हो,
या फिर हो सूखा का प्रकोप |
एक अपरिचित कॉल पर ही,
हमारे भैया होते हैं हाज़िर ||
भाई हो तो आप जैसा…..

उमेन्द्र भैया जी का कहना है,
रक्त के अभाव में किसी की |
जान ना जाने पाए ये संकल्प हैं,
संकल्प मानव सेवा संस्था का ||
भाई हो तो आप जसा…..

रक्त दान है महा दान,
ये सभी दानों में है महान |
भैया के बारे में लिखने के लिए,
मझवार के पास अभाव है शब्दों का ||
भाई हो तो आप जैसा…..

— अवधेश कुमार निषाद मझवार

अवधेश कुमार निषाद मझवार

ग्राम पूठपुरा पोस्ट उझावली फतेहाबाद आगरा(उत्तर प्रदेश) M-.8057338804