जिंदगी का सार
जिंदगी का सार
कुछ भी तो नही
बस मुट्ठी भर राख
न करो शिकवा
चंद रोज की है जिंदगी
हंसते खेलते बसर कर लो
क्या होगा दिलों में रख कड़वाहट
हंसो और दो हंसी
दूसरे के होंठों को
क्यों जलाते हो दिल
उगा क्यों नहीं लेते
दिल की जमीं पर
गुलाबों की खेती
लहराएगी जब यह
उड़ेगी खुशबू
जहां में प्यार बनकर
कुछ सार तब बनेगी
यह जिंदगी