कविता

कला कुंभ-कलाकार कार्यशालाएं

गणतंत्र दिवस 2022 के अभिन्न भाग के रूप में
भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन वीरों का प्रतिनिधित्व
करने स्क्रॉल पेंटिंग के लिए कला-कुंभ
कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है

भारत के स्वाधीनता संग्राम की विरासत का
75 मीटर के पांच स्क्रॉल पर देश के
राष्ट्रीय गौरव को रचनात्मक रूप से
प्रदर्शन किया जा रहा है

प्रदर्शन के लिए कार्यशालाओं का आयोजन
10 से 17 दिसंबर भुवनेश्वर में किया जा रहा है
देश के अन्य अनेक हिस्सों में भी
कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है

कला कुंभ कार्यशाला का उद्देश्य भारत के
विभिन्न भौगोलिक स्थानों पर ध्यान केंद्रित
करते हुए स्वदेश सांस्कृतिक विरासत को
चित्रों के माध्यम से प्रदर्शित किया जा रहा है

भारतीय संविधान के रचनात्मक दृष्टांतों से प्रेरणा
लेकर चित्र कलात्मक से एक विशिष्ट अनुभूति
प्रदान की जा रही है सामाजिक सांस्कृतिक
कलात्मक कलाओं को मूर्त रूप दिया जा रहा है

-लेखक- कर विशेषज्ञ, साहित्यकार, कानूनी लेखक, चिंतक, कवि,एडवोकेट किशन सनमुखदास भावनानी गोंदिया महाराष्ट्र

*किशन भावनानी

कर विशेषज्ञ एड., गोंदिया