साक्षरता की जोत
साक्षर अक्षर लिख सकता है,
हिसाब-किताब भी रख सकता है,
वह खुद आगे बढ़कर सारे,
जग को शिक्षित कर सकता है.
साक्षरता-अभियान चलाकर,
सबको हम शिक्षित बनाएं,
जो अनपढ़ हैं, उन्हें पढ़ाकर
साक्षरता की जोत जलाएं.
साक्षर अक्षर लिख सकता है,
हिसाब-किताब भी रख सकता है,
वह खुद आगे बढ़कर सारे,
जग को शिक्षित कर सकता है.
साक्षरता-अभियान चलाकर,
सबको हम शिक्षित बनाएं,
जो अनपढ़ हैं, उन्हें पढ़ाकर
साक्षरता की जोत जलाएं.