डमरू वाले शंकर भोले
शिव का प्रतीक है डमरू,
शिव की शक्ति है डमरू,
शिव का नाद है डमरू,
शिव धारण करते हैं डमरू.
डमरू की आवाज से धरती डोले,
डमरू डम-डम डम-डम बोले,
डमरू प्रतीक है पाप के नाश का,
डमरू की आवाज जेवन का रस घोले.
गले में सर्पों की माला,
नीलकंठ के कंठ में हाला,
तन पर बाघाम्बर सोहे,
शिव कहलाते प्रभु डमरू वाला.
शिव महिमा है अपरंपार,
अखिल सृष्टि के शिव आधार,
बाएं सोहे गौरां रानी,
गोद में हैं गणपत साकार.
तीन लोक के शिव हैं स्वामी,
अविनाशी हैं कैलाशवासी,
डमरू वाले शंकर भोले,
पल में हरते यम की फांसी.