अन्य बाल साहित्य

बाल पहेलियाँ सब्जियों की 

1 कहलाता सब्जियों का राजा
बजे वर्षभर मेरा बाजा
खाओ सब्जी, टिक्की-कचालू
गोल हूँ मैं, पहचानो लालू
2 कच्चा हरा हूँ, पका लाल हूँ
   विटामिनों से भरा माल हूँ
   चटनी और सलाद में खाएँ
   सब्जी भी स्वादिष्ट बनाएँ
  3 रंग लाल, पीला या काला
     विटामिनों का भरा हूँ प्याला
     कच्ची खाओ अथवा सलाद
    जड़ में ही बसता है स्वाद
4 मुझे मानते सब मामूली
   मेरी जड़ ही सब खाते
   पत्ते हरे हैं, मैं सफेद हूँ
   मुझे सलादों में पाते
5  मुझमें हैं छिलके ही छिलके
  तेज गंध आती मुझमें
  चाट – पकौड़ी में रहता मैं
  हल्की लाल सफेदी मुझमें
6 लंबी एक पिटारी होती
   जिसमें हरे, भरे  हैं मोती
  बना लो चाहे गर्म कचौड़ी
   या खाओ स्वादिष्ट पकौड़ी
— गौरीशंकर वैश्य विनम्र 
उत्तर – 1 आलू  2 टमाटर  3 गाजर  4 मूली  5 प्याज  6 मटर

गौरीशंकर वैश्य विनम्र

117 आदिलनगर, विकासनगर लखनऊ 226022 दूरभाष 09956087585