अध्यापक सूरज का प्रकाश
अध्यापक सूरज का प्रकाश।
अध्यापक बच्चों का विश्वास।
अध्यापक मात-पिता एवं दोस्त।
अध्यापक सिर पर हाथ की उल्फ़त।
अध्यापक पुल माझी व रहबर।
अध्यापक उड़ते पंक्षी के पर।
अध्यापक सुख-आशीषों की दात।
अध्यापक अंध्ेरे में प्रभात।
अध्यापक तृतीय आँख की लोरी।
अध्यापक उड़ती पतंग की डोरी।
अध्यापक मन्दिर जैसी पूजा।
अध्यापक जैसा और न दूजा।
अध्यापक गूंगे की शब्दावली।
अध्यापक शब्दों की अर्थावली।
अध्यापक वृक्षों की छाया जैसा।
अध्यापक खुश्बू की माया जैसा।
अध्यापक विद्या रूपी पारस।
अध्यापक विरले का भी वारिस।
अध्यापक प्याले के लिए पानी।
अध्यापक जीवन की ज़िंदगानी।
अध्यापक संकल्प शक्ति गुरू।
अध्यापक उन्नति भक्ति आबरू।
अध्यापक ‘बालम’ ग़म में हर्ष।
अध्यापक जन्नत का उत्त्कर्ष।
— बलविन्दर ‘बालम’