राम आयेंगे अयोध्या में आयेंगे
राम आयेंगे अयोध्या में आयेंगे ,
राजगद्दी पर बैठ राज चलाएंगे ,
राक्षस कुल को जड़ से मिटायेंगे ,
अपनी लीला से सबको लुभायेंगे ,
राम आयेंगे अयोध्या में आयेंगे ,
भारतभूमि को राम-राज्य बनायेंगे ,
दिन-दुखियों के दुख को मिटायेगें ,
अँधेरी जीवन में रोशनी से जगमगायेंगे ,
राम आयेंगे अयोध्या में आयेंगे ,
विश्व को सत्य का राह दिखाएंगे ,
जाति, धर्म ,भेद-भाव को मिटायेगें ,
भारत को सोने का चिडिय़ा बनाएंगे ,
राम आयेंगे अयोध्या में आयेंगे ,
सारे नगरी को स्वर्ग बनायेंगे ,
सबके दिलों में प्यार बसायेंगे ,
सत्य सनातन का देश बनायेंगे ,
राम आयेंगे अयोध्या में आयेंगे ,
सबको धर्म मार्ग पर चलना सिखायेंगे ,
मर्यादापुरुषोत्तम का चरित्र समझायेंगे ,
आपसी भेदभाव, सबकुछ मिटायेगें ,
राम आयेंगे अयोध्या में आयेंगे ,
सीता माता की पवित्रता बतायेंगे ,
सबको पतिव्रता नारी रूप बनायेंगे ,
भरत जैसा आज्ञाकारी भाई बनायेंगे ,
राम आयेंगे अयोध्या में आयेंगे ,
लक्ष्मण जैसे भाई सबको बनायेंगे ,
हनुमान जी जैसा पराक्रमी बनायेंगे ,
अपने राह पर चलना सबको सिखायेंगे ,
राम आयेंगे अयोध्या में आयेंगे ,
पिता दशरथ का आज्ञा मानेंगे ,
चौदह वर्ष वन में जीवन बिताएंगे ,
माता अहिल्या का जीवन सवारेंगें ,
राम आयेंगे अयोध्या में आयेंगे ,
माता सवरी का बैर प्रेम से खाएंगे ,
गृध्रराज जटायु का उद्धार करायेंगे ,
पूरी मानव जाति को प्रेम की भाषा सिखायेंगे ,
राम आयेंगे अयोध्या में आयेंगे ।
— रूपेश कुमार