कविता

कितना मुश्किल है

एक लंबे अरसे से

करती रही थी वह

मिलने की फरमाइश

वक़्त टालता रहा था

हमारे मिलने को

उसने फिर कहा-

 बस बातें ही करते हो

मिलना कब होगा तुमसे

फिर वक़्त ने 

कर दिया प्रबंध मिलने का

और तय हुआ समय, स्थान सब

वह तय समय मिलने पहुँच गयी थी

 उसने चुना होगा बहुत सी पोशाको में से

किसी एक को

घण्टों देखा होगा खुद को आईने में

उसकी चुनी हुई पोशाक में वह

षोढसी लग रही थी

उसे इंतज़ार करते हुए

 मैंने निहारा था कुछ पल

पास जाकर बढ़ाया था हाथ

उसने थाम लिए अंगुली के पोर

अपनी अंगुलियों में

हम बढ़ चले 

एक केफिटेरिया की ओर

बैठने के बाद वो

देखती रही थी मुझे

एक टक

बातों के बीच 

यकायक आ जाता एक मौन

उसे लगा जैसे मेरे मौन हो जाने में

कोई तीसरा आ उपस्थित हुआ है

उसने कहा- खुश नहीं हो तो चले वापिस

मैं झेंप गया उस पल

हॉट कॉफी के कप

बढ़ा न पाए मन की गर्माहट

उसने असहज हो, कहा-

कितना मुश्किल है 

टूटे दिल इंसान से डेट करना 

उफ़्फ़ कैसे ढोते हो

खुद के अंदर दो-दो प्रेमी

ऐसा करो, जब 

उस तीसरे शख़्स के बिना आ पाओ

वो समय तय करना मिलने को

पुरानी प्रेमिका को हृदय में रख

नहीं कर पाओगे डेट

और मैं उसकी अंगुली के पोर 

देखता रहा एकटक

मेरे हाथ बढ़ गए

उन्हें फिर से छूने को।

संदीप तोमर

संदीप तोमर

जन्म : 7 जून 1975 जन्म स्थान: खतौली, जिला- मुज़फ्फरनगर (उत्तर प्रदेश) शिक्षा: एम एस सी (गणित), एम ए (समाजशास्त्र, भूगोल), एम फिल (शिक्षाशास्त्र) सम्प्रति : अध्यापन साहित्य: सच के आस पास(कविता संग्रह 2003), शब्दशिल्पी प्रकाशन, मौजपुर, दिल्ली टुकड़ा टुकड़ा परछाई(कहानी संग्रह 2005), नवोदित प्रकाशन, निहाल बिहार, दिल्ली शिक्षा और समाज (आलेखों का संग्रह 2010), निहाल पब्लिकेशन एंड डिस्ट्रीब्यूशन, गोकलपुरी, दिल्ली महक अभी बाकी है (संपादन, कविता संकलन 2016), मुरली प्रकाशन, दिल्ली थ्री गर्लफ्रेंड्स (उपन्यास 2017), वीएल मिडिया सलूशन, उत्तम नगर, दिल्ली एक अपाहिज की डायरी (आत्मकथा 2018), निहाल पब्लिकेशन एंड डिस्ट्रीब्यूशन, गोकलपुरी, दिल्ली यंगर्स लव (कहानी संग्रह 2019), किताबगंज प्रकाशन, गंगानगर, राजस्थान समय पर दस्तक (लघुकथा संग्रह 2020), इंडिया नेटबुक, नॉएडा एस फ़ॉर सिद्धि (उपन्यास 2021), डायमण्ड बुक्स, दिल्ली कुछ आँसू, कुछ मुस्कानें (यात्रा- अन्तर्यात्रा की स्मृतियों का अनुपम शब्दांकन, 2021) इंडिया नेटबुक, नॉएडा दीपशिखा (उपन्यास, 2023) अद्विक प्रकाशन, दिल्ली परम ज्योति (काव्य संग्रह , 2023) हर्ष पब्लिकेशन्स, दिल्ली सुकून की तलाश में (काव्य संग्रह , 2023) हर्ष पब्लिकेशन्स, दिल्ली