मशहूर हम तो हुआ
मशहूर हम तो हुआ करते थे मैफलों को सजाने के लिए
दासतान ग़मों की बन गैए हैं हम देखते ही देखते
बात कोई बडी तो नही मगर कम भी नही है
जुदा आप से जो हम हो गैए हैं देखते ही देखते
तराने जो गाया करते हम सब आपस में मिल कर
आवाज़ इस ज़माने की बन गैई है देखते ही देखते
अैसे बिगडे हैं हालात कि समभलते ही नही
ना रहे हम अपने ना ही आप हमारे देखते ही देखते
ख़ता इस में कोई नही थी हमारी गिला भी नही कोई
दसतूर ही बन गिया है यिह इस ज़माने का
हम ने तो चाहा था सिरफ़ संग आप के रैहना
अकेला आप ने हमें कर दिया देखते ही देखते
बिछड कर आप से रहे ना हम कहीं के भी
दिल खोल कर लूटा इम को इस ज़माने ने
आज भी खडा है ‘मदन’ उसी ठिकाने पर
रो रहा है आँसू ख़ून के हालात देखते देखते