गीत/नवगीत

बूंदे बारिश की

बूंदे बारिश की छू- छू मुझे कह रहीं

बूंदे बारिश की छू- छू मुझे कह रहीं
चल किरण आज संग मेरे तू भी कहीं
जिंदगी है मिली कर लें साकार हम
चाहे दे वक्त हमको खुशी या कि गम
इम्तिहान जिंदगी का बहुत है कठिन
शून्य से ही शुरू कर के तू इसको गिन
ठान लेगी अगर पास हो जायेगी
मुश्किलें रोकें राहें तो रुकना नहीं

बूंदे बारिश की छू- छू मुझे कह रहीं
चल किरण आज संग मेरे तू भी कहीं

ये हवाएँ भी फिर से बहकने लगीं
सर की चूनर सरर सर सरकने लगी
मन हमारा मतंग आज मदहोश है
चाहता कहना कुछ किंतु खामोश है
साँसें संग धड़कनों के थिरकने लगीं
पाँव पायल स्वयं ही छनकने लगीं
मान ले दिल का कहना नहीं सोच अब
ले – ले निर्णय स्वयं हो गलत या सही

बूंदे बारिश की छू- छू मुझे कह रहीं
चल किरण आज संग मेरे तू भी कहीं

खोल दे आज दिल की तू हर खिड़कियाँ
लाख तुझको डराये कड़क बिजलियाँ
नाच ले झूम ले खोल के जी जरा
मन की शक्ति जगा दिल के डर को हरा
छूने दे अंग अपना मुझे प्यार से
मैं निकालूंगी तुझको भी मझधार से
राहें दिखलाउंगी मंजिलों की तुझे
फिर मैं समझाउंगी हर कही अनकही

बूंदे बारिश की छू- छू मुझे कह रहीं
चल किरण आज संग मेरे तू भी कहीं

— किरण

*किरण सिंह

किरण सिंह जन्मस्थान - ग्राम - मझौंवा , जिला- बलिया ( उत्तर प्रदेश) जन्मतिथि 28- 12 - 1967 शिक्षा - स्नातक - गुलाब देवी महिला महाविद्यालय, बलिया (उत्तर प्रदेश) संगीत प्रभाकर ( सितार ) प्रकाशित पुस्तकें - 20 बाल साहित्य - श्रीराम कथामृतम् (खण्ड काव्य) , गोलू-मोलू (काव्य संग्रह) , अक्कड़ बक्कड़ बाॅम्बे बो (बाल गीत संग्रह) , " श्री कृष्ण कथामृतम्" ( बाल खण्ड काव्य ) "सुनो कहानी नई - पुरानी" ( बाल कहानी संग्रह ) पिंकी का सपना ( बाल कविता संग्रह ) काव्य कृतियां - मुखरित संवेदनाएँ (काव्य संग्रह) , प्रीत की पाती (छन्द संग्रह) , अन्तः के स्वर (दोहा संग्रह) , अन्तर्ध्वनि (कुण्डलिया संग्रह) , जीवन की लय (गीत - नवगीत संग्रह) , हाँ इश्क है (ग़ज़ल संग्रह) , शगुन के स्वर (विवाह गीत संग्रह) , बिहार छन्द काव्य रागिनी ( दोहा और चौपाई छंद में बिहार की गौरवगाथा ) ।"लय की लहरों पर" ( मुक्तक संग्रह) कहानी संग्रह - प्रेम और इज्जत, रहस्य , पूर्वा लघुकथा संग्रह - बातों-बातों में सम्पादन - "दूसरी पारी" (आत्मकथ्यात्मक संस्मरण संग्रह) , शीघ्र प्रकाश्य - "फेयरवेल" ( उपन्यास), श्री गणेश कथामृतम् ( बाल खण्ड काव्य ) "साहित्य की एक किरण" - ( मुकेश कुमार सिन्हा जी द्वारा किरण सिंह की कृतियों का समीक्षात्मक अवलोकन ) साझा संकलन - 25 से अधिक सम्मान - सुभद्रा कुमारी चौहान महिला बाल साहित्य सम्मान ( उत्तर प्रदेश हिन्दी संस्थान लखनऊ 2019 ), सूर पुरस्कार (उत्तर प्रदेश हिन्दी संस्थान 2020) , नागरी बाल साहित्य सम्मान बलिया (20 20) राम वृक्ष बेनीपुरी सम्मान ( बाल साहित्य शोध संस्थान बरनौली दरभंगा 2020) ज्ञान सिंह आर्य साहित्य सम्मान ( बाल कल्याण एवम् बाल साहित्य शोध केंद्र भोपाल द्वारा 2024 ) माधव प्रसाद नागला स्मृति बाल साहित्य सम्मान ( बाल पत्रिका बाल वाटिका द्वारा 2024 ) बिहार हिन्दी साहित्य सम्मेलन से साहित्य सेवी सम्मान ( 2019) तथा साहित्य चूड़ामणि सम्मान (2021) , वुमेन अचीवमेंट अवार्ड ( साहित्य क्षेत्र में दैनिक जागरण पटना द्वारा 2022) जय विजय रचनाकर सम्मान ( 2024 ) आचार्य फजलूर रहमान हाशमी स्मृति-सम्मान ( 2024 ) सक्रियता - देश के प्रतिनिधि पत्र - पत्रिकाओं में लगातार रचनाओं का प्रकाशन तथा आकाशवाणी एवम् दूरदर्शन से रचनाओं , साहित्यिक वार्ता तथा साक्षात्कार का प्रसारण। विभिन्न प्रतिष्ठित मंचों पर अतिथि के तौर पर उद्बोधन तथा नवोदित रचनाकारों को दिशा-निर्देश [email protected]