अब छुट्टियाँ खत्म हुई
खुब हुआ अब घूमना फिरना
चलो स्कूल की तैयारी करलो
कॉपी पुस्तक कलम समेट कर
बैग-यूनिफार्म की खोज करलो।
सैर-सपाटा और धमा-चौकड़ी
नानी घर में खूब उधम मचाई
मित्रों के संग तुम तो खेले-कुदे
अब छुट्टियाँ सारी खत्म हो आई।
गर्मी की छुट्टियाँ खुब मनायी
होमवर्क की अब करो तैयारी
पढ़ लिख के तुम बनोगे ज्ञानी
अब समझो अपनी जिम्मेदारी।
खूब पढोगे, तभी आगे बढ़ोगे
और बनोगे शिक्षित ज्ञानवान
देश के तुम भावी नागरिक हो
देश को बनाओगे तुम ही महान।
— अशोक पटेल “आशु”